यूपी (UP) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) में सीबीआई (CBI) की पूछताछ के बाद ढाई करोड़ के गबन के आरोपी उप डाकपाल (Sub-Postmaster) ने रविवार को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी से पहले उप डाकपाल (Sub-Postmaster) ने व्हाट्सएप (WhatsApp) पर सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लगाया था।
बुलंदशहर। यूपी (UP) के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) में सीबीआई (CBI) की पूछताछ के बाद ढाई करोड़ के गबन के आरोपी उप डाकपाल (Sub-Postmaster) ने रविवार को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी से पहले उप डाकपाल (Sub-Postmaster) ने व्हाट्सएप (WhatsApp) पर सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लगाया था।
जानकारी के अनुसार, गिरधारी नगर उप डाकपाल राहुल कुमार (28) को ढाई करोड़ के गबन के आरोप में निलंबित कर दिया था। सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को उप डाकपाल (Sub-Postmaster) से पूछताछ की थी। उनके खिलाफ गत 26 नवंबर को डाक अधीक्षक (Postal Superintendent) ने सीबीआई (CBI) में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
रविवार की सुबह बुलंदशहर के लखावठी डाकघर (Lakhavathi Post Office) में तैनात उप डाकपाल राहुल कुमार (Sub Postmaster Rahul Kumar) निवासी गिरधारी नगर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उप डाकपाल ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) पर सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लगाया था। सुसाइड नोट (Suicide Note) में जांच टीम और एक राजेश नाम के व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सुसाइड नोट (Suicide Note) में लिखा है कि टिकट में इस तरीके का फर्जीवाड़ा डिबाई में भी हुआ था लेकिन उसे मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
उन्होंने सुसाइड नोट (Suicide Note) में दो लोगों के शादी से पहले और बाद के अफेयर के बारे में भी लिखा है। साथ ही जाति सूचक शब्द व अन्य आरोप भी लगाए हैं। सुसाइड नोट (Suicide Note) में मौत का कारण राजेश नाम के व्यक्ति और जांच टीम को बताया है।