1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News : केजरीवाल के आवास पर पत्नी सुनीता से मिलने पहुंच रहे हैं आप विधायक,बड़े बदलाव के संकेत

Delhi News : केजरीवाल के आवास पर पत्नी सुनीता से मिलने पहुंच रहे हैं आप विधायक,बड़े बदलाव के संकेत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP)  के विधायकों की बैठकों का दौर चल रहा है। आप विधायक सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मिलने आ रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP)  के विधायकों की बैठकों का दौर चल रहा है। आप विधायक सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मिलने आ रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Toss : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज का किया फैसला, देखें- दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन

विधायकों ने सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal)  से कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है। किसी भी कीमत पर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) इस्तीफा न दें। जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएं। सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने भी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मुलाकात की। सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) और दिल्ली के सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों पर आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि भाजपा सोचती है कि हमें मुख्यमंत्री की सीट उन्हें दे देनी चाहिए। हम उन्हें नहीं देंगे। वे चिंतित हो सकते हैं, लेकिन चीजें इसी तरह से होंगी।

पत्नी सुनीता को सीएम बनाना चाहते हैं केजरीवाल

भाजपा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने जानबूझकर आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम शराब घोटाले में लिया है। पार्टी के अनुसार, यह सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) का राजनीतिक रास्ता साफ करने की कोशिश है।

पढ़ें :- मकर संक्रांति पर गंगासागर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...