1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. 19 साल बाद लौट रहा है सुपरहीरो ‘शक्तिमान’, मुकेश खन्ना ने किया जारी पहला पोस्टर और टीजर

19 साल बाद लौट रहा है सुपरहीरो ‘शक्तिमान’, मुकेश खन्ना ने किया जारी पहला पोस्टर और टीजर

मनोरंजन इंडस्ट्री में 90 के दशक के हर बच्चे का एक पसंदीदा सुपरहीरो (Superhero) प्रतिष्ठित टीवी शो का 'शक्तिमान' (Shaktimaan) था और अब एक बार फिर बच्चों का यह पसंदीदा सुपरहीरो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिर से स्क्रीन पर वापस आ रहा है। अब 19 साल बाद मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक बार फिर फैंस को शक्तिमान (Shaktimaan) की झलक दिखाई है और उनका उत्साह सातवें आसमान पर ला दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। मनोरंजन इंडस्ट्री (Entertainment Industry) में 90 के दशक के हर बच्चे का एक पसंदीदा सुपरहीरो (Superhero) प्रतिष्ठित टीवी शो का ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) था और अब एक बार फिर बच्चों का यह पसंदीदा सुपरहीरो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिर से स्क्रीन पर वापस आ रहा है। अब 19 साल बाद मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक बार फिर फैंस को शक्तिमान (Shaktimaan) की झलक दिखाई है और उनका उत्साह सातवें आसमान पर ला दिया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

फिर लौट रहा है सुपरहीरो

‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) के नाम से मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपने शो का एक टीजर जारी किया है, जिससे उनके प्रतिष्ठित सुपरहीरो की वापसी के लिए उत्सुकता और भी बढ़ गई है। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna)  ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) की बहुप्रतीक्षित वापसी की घोषणा करते हुए पहला पोस्टर और टीजर जारी किया है।

मुकेश खन्ना ने साझा किया टीजर

उनकी पोस्ट में लिखा कि उनके लौटने का समय आ गया है। हमारे पहले भारतीय सुपर टीचर- सुपर हीरो…हां! जैसा कि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है। उनके लौटने का समय आ गया है । वह एक संदेश लेकर लौट रहे हैं। वह एक शिक्षा लेकर लौट रहे हैं। आज की पीढ़ी के लिए। उनका स्वागत करें। दोनों हाथों से !अभी देखें टीजर सिर्फ भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर।

फैंस ने जताया उत्साह

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा

जैसे ही पोस्ट अपलोड किया गया, कमेंट सेक्शन में पुरानी यादों की लहर दौड़ गई, प्रशंसकों ने अपने बचपन के बारे में याद किया और शक्तिमान की वापसी के लिए अपनी उत्सुकता जताई। एक यूजर ने लिखा कि मैंने इसे देखने के लिए कई बार स्कूल छोड़ा है। दूसरे ने लिखा,कि वेटिंग सर.. सबसे शक्तिशाली पहला सुपरहीरो। हमारे शक्तिमान” एक और यूजर ने लिखा कि बहुत उत्साहित हूं सर, और ढेर सारी शुभकामनाएं। बता दें कि ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की निर्मित एक भारतीय हिंदी भाषा की सुपरहीरो (Superhero) टेलीविजन शो है। यह मूल रूप से 13 सितंबर, 1997 से 27 मार्च, 2005 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...