1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश की अब बढ़ेंगी और मुश्किलें, हमीरपुर में भी शुरू हुई उनकी संपत्ति की जांच

निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश की अब बढ़ेंगी और मुश्किलें, हमीरपुर में भी शुरू हुई उनकी संपत्ति की जांच

निलंबित आइएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली है। अभिषेक प्रकाश की फाइलें अब खुलनी शुरू हो गयी हैं। अब हमीपुर में जिलाधिकारी पद पर तैनाती के दौरान उनके व परिवार के किसी सदस्य द्वारा खरीदी गई संपत्ति और शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट ​सतर्कता अधिष्ठान ने जिला प्रशासन से मांगी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हमीपुर। निलंबित आइएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली है। अभिषेक प्रकाश की फाइलें अब खुलनी शुरू हो गयी हैं। अब हमीपुर में जिलाधिकारी पद पर तैनाती के दौरान उनके व परिवार के किसी सदस्य द्वारा खरीदी गई संपत्ति और शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट ​सतर्कता अधिष्ठान ने जिला प्रशासन से मांगी है।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी में इन जिलों में अगले 3 घंटे में आंधी-तूफान और बारिश चेतावनी, जानें आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम?

यही नहीं, निलंबित आईएएस जिन जिलों में तैनात रहे हैं वहां के प्रशासन से भी सतर्कता विभाग ने पूरा विवरण देने के लिए कहा है ताकि जांच शीघ्र पूरी की जा सके। लखनऊ और आसपास के जिलों में भी अभिषक प्रकाश की संपत्ति के बारे में जानकारी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि, जांच के दौरान अभिषेक प्रकाश की कई चौंकाने वाली संपत्तियों के बारे में भी जानकारी हाथ लगी है।

दअरसल, हमीरपुर में करीब चार साल पहले डीएम पद पर तैनात रहे और मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट पद से निलंबित अभिषेक प्रकाश के अलावा उनकी पत्नी, पिता-माता के नाम उनके कार्यकाल में कोई संपत्ति भूमि, प्लाट, मकान, कृषि भूमि, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व शस्त्र लाइसेंस खरीदा गया हो तो उसका प्रमाणित विवरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। सतर्कता अधिष्ठान ने भूमि संबंधित जानकारी के लिए बरेली, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मेरठ व हमीरपुर प्रशासन को पत्र लिखा है।

शस्त्र लाइसेंस की जांच के लिए लिखा पत्र
इसके साथ ही शस्त्र लाइसेंस की जांच के लिए भी लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बरेली, अलीगढ़, मेरठ, हमीरपुर, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व वाराणसी के प्रशासन को पत्र लिखा है। जानकारी सामने आने पर अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें और ज्यादा बढ़नी तय मानी जा रही है। तत्कालीन जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के जमीन क्रय विक्रय संबंधित रिपोर्ट चारों तहसील के रजिस्ट्रार दफ्तर से जांच कर शासन को भेजने को कह दिया गया है। एक रिपोर्ट मुख्यालय भेजने को कहा गया है।

LDA तक पहुंची जांच
निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) तक पहुंच गई है। विजिलेंस टीम ने LDA को पत्र भेजकर अभिषेक प्रकाश और उनके परिवार द्वारा खरीदी या बेची गई संपत्तियों की विस्तृत जांच के लिए दस्तावेज मांगे हैं। इस जांच में उनके परिवार के सदस्य, पत्नी विजय लक्ष्मी, पिता ओम प्रकाश, माता विभा सिन्हा और भाई वैभव प्रकाश के नाम पर दर्ज संपत्तियों की भी पड़ताल की जा रही है।

पढ़ें :- Viral video: डेढ़ कुंतल भारी और बीस फीट लंबे भारी भरकम मगरमच्छ को अपने कंधे पर लादकर यमुना नदी में छोड़ने पहुंचा युवक, नजारा देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...