1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. माँ खोने के बाद सुजैन खान का छलका दर्द ,पोस्ट शेयर कर लिखी ‘मेरी भगवान, मेरी खूबसूरत मम्मी……’

माँ खोने के बाद सुजैन खान का छलका दर्द ,पोस्ट शेयर कर लिखी ‘मेरी भगवान, मेरी खूबसूरत मम्मी……’

बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का शुक्रवार को निधन हो गया।  81 साल की उम्र में जरीन खान अपनी आखिरी सांस ली।  उसी दिन उनके बेटे जायद खान ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मां जरीन खान का अंतिम संस्कार किया।  जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। इन तस्वीरों में संजय खान से लेकर सुजैन खान तक दुख और गम के सागर में डूबे दिखाई दिए।  वहीं, सुजैन खान ने अपनी मां जरीन खान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का शुक्रवार को निधन हो गया।  81 साल की उम्र में जरीन खान अपनी आखिरी सांस ली।  उसी दिन उनके बेटे जायद खान ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मां जरीन खान का अंतिम संस्कार किया।  जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। इन तस्वीरों में संजय खान से लेकर सुजैन खान तक दुख और गम के सागर में डूबे दिखाई दिए।  वहीं, सुजैन खान ने अपनी मां जरीन खान को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।आइए  जानते हैं कि सुजैन खान ने अपनी पोस्ट  में माँ के किए किया कुछ लिखा।

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

सुजैन खान का इमोशनल पोस्ट

अपनी मां जरीन खान को खोने के बाद से ही सुजैन खान दुखी और टूटी हुई नजर आ रही हैं।  इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मां जरीन खान को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने मां के साथ की कुछ प्यारी यादें शेयर की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुजैन खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए कई खास पलों की झलक दिखाई।

मेरी भगवान, मेरी खूबसूरत मम्मी…’

इस वीडियो पोस्ट के साथ सुजैन खान ने कैप्शन दिया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही. सुजैन ने लिखा, ‘मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी भगवान, मेरी जिंदगी… हमारी खूबसूरत मम्मी… आप हमेशा हमारी गाइडिंग लाइट रहेंगी. आपने हम सबको अपनी तरह से जीना सिखाया है… ग्रेस और प्यार के साथ. काश हम सब भी आपकी तरह आधे भी अच्छे बन पाएं, तो हमारी जिंदगी खुशहाल होगी. हम आपसे प्यार से भी ज्यादा, जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं और अब जब तक हम सब दोबारा नहीं मिलते और एक साथ हंसते और नाचते नहीं हैं, आप स्वर्ग में फरिश्तों को प्यार करना सिखाना. वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि आप उनके साथ हैं. हैं.आप हमारे दिल अपने साथ ले गईं।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

बॉलीवुड सितारों ने व्यक्त की संवेदना

उनकी इस पोस्ट पर अभय देओल, सोनल चौहान, रिया चक्रवर्ती, रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर, रवीना टंडन, प्रीति जिंटा, हुमा कुरैशी, महीप कपूर और करिश्मा तन्ना समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. सभी ने कमेंट सेक्शन में संवेदना व्यक्त की।

 

 

पढ़ें :- हैप्पी बर्थडे जिमी शेरगिल, आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है अभिनेता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...