दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place, Delhi) स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में पूजा-अर्चना की। स्वाति आज आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगी (Take Oath as Rajya Sabha MP) ।
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place, Delhi) स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में पूजा-अर्चना की। स्वाति आज आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगी (Take Oath as Rajya Sabha MP) ।
अंतरिम बजट सत्र (Interim Budget Session) की शुरुआत से पहले ‘आप’ की स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बजट ऐसा होना चाहिए जिससे महिलाओं, किसानों, गरीबों, युवाओं और मध्यम वर्ग को भी फायदा हो।’
आज राज्यसभा में शपथ लेने से पहले सुबह CP प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंग बली के चरणों में सर झुकाकर आशीर्वाद लिया।
जय श्री राम, जय बजरंग बली 🙏 pic.twitter.com/y2R5D2Sqqr
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 31, 2024
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम सत्र आज से
संसद का आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के संबोधन से सत्र की शुरुआत होगी। यह सत्र दो लिहाजों से खास है- पहला तो यह कि इस सत्र में देश की वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करेंगी। वहीं, यह सत्र मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को सदन में अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नजदीक होने के कारण नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, नौ फरवरी तक चलने वाला सत्र हंगामेदार हो सकता है। विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर सकती है।