1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म; भारत ने दूसरी पारी में बनाई 145 रनों की बढ़त

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म; भारत ने दूसरी पारी में बनाई 145 रनों की बढ़त

IND vs AUS 5th Test Day 2 Stumps: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिये हैं। अब भारत की सारी उम्मीदें रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर टिकीं है। जडेजा 8 और सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। तीसरे दिन का खेल मैच के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। फिलहाल, भारत बैकफुट पर नजर आ रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 5th Test Day 2 Stumps: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिये हैं। अब भारत की सारी उम्मीदें रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर टिकीं है। जडेजा 8 और सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। तीसरे दिन का खेल मैच के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। फिलहाल, भारत बैकफुट पर नजर आ रहा है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, भारत की तेज गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। अपना पहला मैच खेल रहे ऑल राउंडर ब्यू वेबस्टर के अलावा, कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाया। ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। कप्तान जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट मिले। भारत 4 रनों की मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया। लेकिन, स्कॉट बोलैंड ने एक के बाद एक भारत को तीन झटके दिये। राहुल 13 और जायसवाल 22 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए, जबकि विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टम्प की गेंदों को छेड़ने के चक्कर में स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच थमा बैठे। कोहली 6 रन ही बना सके। इसके बाद शुबमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारत ने 78 के कुल स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। पंत 33 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेलकर पैट कमिन्स का पहला शिकार बनें। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी भी 4 रन बनाकर चलते बनें। बोलैंड ने नीतीश के रूप में अपना चौथा शिकार किया। स्टंप्स की घोषणा तक भारत ने दूसरी पारी में 32 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं।

रविन्द्र जडेजा 39 गेंदों में 8 रन और वाशिंगटन सुंदर 17 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि ब्यू वेबस्टर और पैट कमिन्स को एक-एक विकेट मिला।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...