सीरिया और इजरायल के बीच शनिवार तड़के एक अहम सीजफायर समझौता हुआ है। खबरों के अनुसार, तुर्की (Turkey) में अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक (US Ambassador Tom Barrack) ने शुक्रवार को कहा कि तुर्की, जॉर्डन और पड़ोसी देशों के समर्थन से इज़रायल और सीरिया सीजफायर के लिए सहमत हो गए है।
फॉर्म X पर अपने बयान में कहा, ‘द्रूज, बेदुईन और सुन्नी समुदायों से अपील है कि वे हथियार डाल दें और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर एक नए, एकजुट सीरिया का निर्माण करें, जो अपने पड़ोसियों के साथ अमन और खुशहाली में रहे।’ हालांकि, उन्होंने समझौते की बारीकियों का जिक्र नहीं किया।
बता दें कि इजरायल में द्रूज समुदाय (Druze community) एक वफादार अल्पसंख्यक माना जाता है, जो अक्सर वहां की सेना में भी बड़े पैमाने पर शामिल है। इन झड़पों में सैकड़ों लोग मारे गए और सरकारी बलों पर द्रूज नागरिकों की हत्या, लूटपाट और घरों को जलाने के इल्जाम लगे। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, रविवार से अब तक करीब 80,000 लोग बेघर हो चुके हैं।