HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Taiwan : ताइवान ने किया अपने नागरिकों से Hong Kong-Macau की यात्रा से बचने का आग्रह

Taiwan : ताइवान ने किया अपने नागरिकों से Hong Kong-Macau की यात्रा से बचने का आग्रह

चीन की धमकी से ताइवान सतर्क हो गया। ताइवान ने अपने नागरिकों को चीन और अर्ध-स्वायत्त चीनी क्षेत्रों हांगकांग और मकाऊ की यात्रा करने से बचने का आग्रह किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Taiwan: चीन की धमकी से ताइवान सतर्क हो गया। ताइवान ने अपने नागरिकों को चीन और अर्ध-स्वायत्त चीनी क्षेत्रों हांगकांग और मकाऊ की यात्रा करने से बचने का आग्रह किया है। बीजिंग ने स्वशासित द्वीप ताइवान के लोकतंत्र की स्वतंत्रता के समर्थकों को मार डालने की धमकी दी थी, जिसके बाद ताइवान ने अपने नागरिकों से यह अपील की है। मुख्यभूमि मामलों की परिषद के प्रवक्ता और इसके उप प्रमुख लियांग वेन-चेह ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह सलाह जारी की।

पढ़ें :- Taiwan Earthquake : ताइवान में 7.7 तीव्रता से कांपी धरती, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें और पुल, देखें फोटो व VIDEO

ताइवान की ओर से यह अपील चीन की ओर से बढ़ती धमकियों के बीच आई है। चीन दावा करता है कि ताइवान उसका अपना क्षेत्र है और यदि आवश्यक हुआ तो वह बलपूर्वक उस पर कब्जा कर सकता है। स्वतंत्रता समर्थक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (Democratic Progressive Party) के लाई चिंग-ते के राष्ट्रपति (President of Lai Ching-te) चुने जाने के बाद चीन ने ताइवान के स्वतंत्रता समर्थकों (Taiwan independence supporters) को खोज खोज कर मार डालने की धमकी दी है। चीन ने 2016 में डीपीपी की पूर्व राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन (Former President Tsai Ing-wen) के चुनाव जीतने के बाद से ताइवान की सरकार के साथ सभी तरह के संपर्क से इनकार कर दिया है।

लियांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “चीन की ओर से मिल रही धमकी को देखते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह नागरिकों को सलाह दे। सरकार यात्राओं पर प्रतिबंध नहीं लगा रही है, लेकिन जो लोग यात्रा करते हैं, उन्हें राजनीतिक राय व्यक्त नहीं करनी चाहिए या किताबें नहीं ले जानी चाहिए या ऐसे विषयों पर ऑनलाइन पोस्ट नहीं करना चाहिए जिसको आधार बनाकर सत्तावादी कम्युनिस्ट पार्टी (Authoritarian Communist Party) उन्हें हिरासत में ले या मुकदमा चलाए।

 

पढ़ें :- Taiwan Earthquake : ताइवान में पिछले 25 साल का सबसे तेज भूकंप, झुक गईं गगनचुंबी इमारतें; जापान के दो द्वीपों में सुनामी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...