1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. तेजप्रताप यादव ने भतीजे पर लुटाया जमकर प्यार, जानिए लालू के बड़े बेटे ने नन्हें मेहमान के आने पर क्या-क्या कहा

तेजप्रताप यादव ने भतीजे पर लुटाया जमकर प्यार, जानिए लालू के बड़े बेटे ने नन्हें मेहमान के आने पर क्या-क्या कहा

Tej Pratap Yadav News: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अफेयर और आरजेडी से निकाले जाने के बाद काफी सुखियों में हैं। एक महिला के साथ तेजप्रताप की फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद आरजेडी प्रमुख ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इन सभी घटनाक्रमों के बीच लालू परिवार में नए मेहमान आगमन हुआ है। लालू के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बनें है। जिसको लेकर उनके बड़े भाई तेजप्रताप की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tej Pratap Yadav News: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अफेयर और आरजेडी से निकाले जाने के बाद काफी सुखियों में हैं। एक महिला के साथ तेजप्रताप की फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद आरजेडी प्रमुख ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इन सभी घटनाक्रमों के बीच लालू परिवार में नए मेहमान आगमन हुआ है। लालू के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बनें है। जिसको लेकर उनके बड़े भाई तेजप्रताप की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने भतीजे के जन्म पर छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को हार्दिक बधाई दी। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..’

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

इससे पहले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को खुद पिता बनाने की खुशी साझा की है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!’ बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने कोलकाता में बेटे को जन्म दिया है। वह पहले से ही कोलकाता में मौजूद थे। वहीं, तेजस्वी के पिता लालू और मां राबड़ी देवी एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंचे थे।

बता दें कि तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी धूमधाम से 2021 में दिल्ली में हुई थी। जिसके बाद मार्च 2023 में तेजस्वी पहली बार पिता बनें थे। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। तेजस्वी ने अपनी बेटी का नाम कात्यायनी रखा है। यह नाम लालू यादव ने ही रखा था। बेटी का जन्म 27 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि के दौरान हुआ था। इस वजह से लालू यादव ने अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...