मशहूर टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) की दादी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अपनी दादी की याद में एक इमोशनल नोट साझा किया है। निशा अपनी दादी के बेहद करीब थीं।
मुंबई : मशहूर टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) की दादी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अपनी दादी की याद में एक इमोशनल नोट साझा किया है। निशा (Nisha Rawal) अपनी दादी के बेहद करीब थीं।
वह उन्हें प्यार से ‘अम्मा’ बुलाया करती थीं। निशा (Nisha Rawal) ने दादी के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी दुख जताया है कि वह अपनी प्यारी दादी से उनके आखिरी पलों में मुलाकात नहीं कर पाईं।निशा और उनकी दादी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी।
‘अम्मा’ का जाना निशा (Nisha Rawal) के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ”दादियां बेहद खास होती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Karishma Tanna Pic: लेडी बॉस लुक में करिश्मा तन्ना ने शेयर की गॉर्जियस तस्वीरें, आपने देखा क्या?
आगे कहती हैं , मै उन्हें अम्मा कहती थी। वह बहुत खुशमिजाज थीं। उन्हें नए लोगों से मिलना पसंद था। मेरे दोस्तों को खूब एंटरटेन करती थीं और अपने हाथ से मुझे खाना खिलाती थीं। वह मेरी खूबसूरत यादों का हिस्सा हैं। उनके साथ मेरी सबसे सुंदर याद वह है जब वह मुझे लोहे की कढ़ाई में बने ‘भट्ट का साग’ चावल के साथ मिलाकर खिलाती थीं। सभी पहाड़ी लोग जानते होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं।