1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ‘द कपिल शर्मा शो’ की जान दास दादा ने दुनिया को कहा अ​लविदा, टीम ने वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

‘द कपिल शर्मा शो’ की जान दास दादा ने दुनिया को कहा अ​लविदा, टीम ने वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

Das Dada Passes Away : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Famous comedian Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में काम करने वाले फोटोग्राफर दास दादा के निधन की खबर सामने आई है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशन वीडियो और नोट के जरिए के जानकारी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Das Dada Passes Away : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Famous comedian Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में काम करने वाले फोटोग्राफर दास दादा के निधन की खबर सामने आई है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशन वीडियो और नोट के जरिए के जानकारी दी है। पोस्ट में कहा गया है कि दास दादा के जाने के बाद उनकी कमी को महसूस किया जाएगा। ‘द कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम ने फोटोग्राफर के निधन पर शोक जताया है।

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, कपिल शर्मा शो के फेमस एक्टर का निधन

‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

टीम ने दास दादा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज दिल बहुत भारी है। हमने दास दादा को खो दिया है। लेंस के पीछे की आत्मा, जिन्होंने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया। एक असोसिएट फोटोग्राफर से कहीं ज़्यादा थे। हमेशा मुस्कुराते रहते थे, दयालु थे और हमेशा हमारे साथ थे। उनकी मौजूदगी ने न केवल उनके कैमरे के जरिए, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाई। ये उनके कैमरा से ही नहीं हुआ, बल्कि उनके हमारे साथ बिताए हर पल से हमें ऐसा ही महसूस हुआ। आपको कितना मिस किया जाएगा इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, दादा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर फ्रेम और हर दिल में आपकी याद जिंदा रहेगी।’

दास दादा को मिला था दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

दास दादा के निधन पर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की टीम द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को स्टोरी पर शेयर करते हुए शोक जताया है। कीकू ने लिखा की ‘हम आपको मिस करेंगे दास दादा।’ बता दें कि दास दादा का पूरा नाम कृष्ण दास (Krishna Das) था। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, अपने काम के लिए साल 2018 में वो दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित हो चुके थे। दास दादा के साथ अक्सर कपिल शर्मा को उनके शो पर मस्ती करते देखा जाता था। कपिल शर्मा ने अक्सर ऑनस्क्रीन दास दादा के साथ मस्ती करने के साथ-साथ उनका सम्मान भी किया था।

पढ़ें :- द कपिल शर्मा शो को मुकेश खन्ना ने बताया अश्लील, कहा - इस वजह से नहीं बने शो का हिस्सा...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...