1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले-कुछ धांसू होने वाला है

शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले-कुछ धांसू होने वाला है

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Bollywood actor Shahid Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है और फिल्म की कहानी भी काफ़ी हद तक पता चलती है। अब ट्रेलर सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Bollywood actor Shahid Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है और फिल्म की कहानी भी काफ़ी हद तक पता चलती है। अब ट्रेलर सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। जानिए दर्शकों को कैसा लगा ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर…

पढ़ें :- शाहिद कपूर की रोमांटिक फिल्म ओ रोमियो का नया पोस्टर रिलीज, वैलेंटाइन वीक पर ​सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फैंस को पसंद आया ट्रेलर

एक यूजर ने ट्रेलर को शानदार बताते हुए फिल्म की पूरी कास्ट की काफी तारीफ की। जबकि एक यूजर को शाहिद और तृप्ति की केमिस्ट्री काफी पसंद आई। वहीं एक प्रशंसक ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की उम्मीद की। एक प्रशंसक ने ट्रेलर को इंटेंस बताते हुए इसमें दिखाए जाने वाले प्यार, धोखे और एक्शन की जमकर तारीफ की।

विक्रांत और तमन्ना का ट्रेलर में कम स्पेस

एक यूजर ने ट्रेलर को दिल जीत लेने वाला बताया। साथ ही उम्मीद जताई कि ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं बल्कि कुछ धांसू होने वाला है। हालांकि, ट्रेलर में तमन्ना भाटिया और विक्रांत मैसी कम  दिखे, जिसको लेकर लोगों में उत्साह है। लोग फिल्म में दोनों के किरदार को देखने के लिए उत्सुक हैं।

पढ़ें :- 71st National Film Awards : मोहनलाल को 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' ,शाहरुख खान और विक्रांत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व रानी मुखर्जी को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई हैं। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

पढ़ें :- तमन्ना भाटिया पर इस जर्नलिस्ट ने किया आपत्तिजनक कमेंट, कहा -भारत की नंबर 1 नाइट गर्ल, भड़के फैंस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...