HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार करने का चलन केंद्र से लेकर राज्यों तक प्रचलन बन गया है: अखिलेश यादव

विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार करने का चलन केंद्र से लेकर राज्यों तक प्रचलन बन गया है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा कि, 'विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार करने का चलन अब केंद्र से लेकर राज्यों तक प्रचलन बन गया है। जो सत्ता के साथ नहीं आ रहा है उसे जेल में डाल दो, ये निरंकुश शासकों की नीति होती थी, लोकतंत्र में इसके लिए कोई स्थान नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने विपक्षी नेताओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार करने का चलन अब केंद्र से लेकर राज्यों तक प्रचलन बन गया है। दरअसल, विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरूपयोग करने का आरोप लगाते रहते हैं। साथ ही कहते हैं कि विपक्षी के नेताओं पर राजनीति के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- 'आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा,' पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा कि, ‘विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार करने का चलन अब केंद्र से लेकर राज्यों तक प्रचलन बन गया है। जो सत्ता के साथ नहीं आ रहा है उसे जेल में डाल दो, ये निरंकुश शासकों की नीति होती थी, लोकतंत्र में इसके लिए कोई स्थान नहीं है। भाजपाई और उनके अवसरवादी मित्र याद रखें कि राजनीतिक व्यवहार में ऐसा विचलन कल को ख़ुद उन पर भी भारी पड़ सकता है। ख़ुदगर्ज़ भाजपा किसी की सियासी दोस्त नहीं है!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...