1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. The Vaccine War Teaser Release: नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी की ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर हुआ रिलीज

The Vaccine War Teaser Release: नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी की ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर हुआ रिलीज

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कोरोना के दौरान के मामलों और वैक्सीन के आने की सच्चाई बताई गई है. विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

The Vaccine War Teaser Release: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर रिलीज (Teaser release of ‘The Vaccine War’) हो गया है। इस फिल्म में कोरोना के दौरान के मामलों और वैक्सीन के आने की सच्चाई बताई गई है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)  एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

पढ़ें :- Gadar 2 में नाना पाटेकर की हुई एंट्री, एक्टर देंगे अपनी आवाज

आपको बता दें, इस फिल्म की कहानी कोरोना काल और वैक्सीन पर आधारित है। इस फिल्म का टीजर स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म को भारत की पहली बायो साइंस फिल्म बताया गया है।

इस फिल्म का टीजर बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह गया है। तो फिल्म के सीन बहुत कुछ कहते हैं। यह फिल्म कोरोना के दौरान वैक्सीन बनाने के दौरान हुए कुछ मामलों पर तैयार की गई है। टीज़र की शुरुआत लैब में विकसित वैक्सीन से होती है। सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म के टीज़र में एक वैक्सीन की गुप्त तैयारी में लगे वैज्ञानिक चूहों पर इसका परीक्षण करते नजर आ रहे हैं।

टीजर में पल्लवी जोशी एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं और नाना पाटेकर एक टीम लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आईं पल्लवी जोशी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के टीजर पर लोगों ने मिले-जुले रिव्यू दिए हैं.

एक यूजर ने कहा कि नाना पाटेकर काफी समय बाद नजर आए हैं. एक बेहद दुर्लभ फिल्म देश के वैज्ञानिकों को समर्पित है. जैसा कि एक उपयोगकर्ता ने कहा, अब दुनिया को एक अकथनीय सत्य की खोज करने दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...