1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में हुई चूक, मंच के पास पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोचा

आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में हुई चूक, मंच के पास पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोचा

अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे। तभी एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मंच के करीब पहुंच गया। इस दौरान वहां पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोच लिया और उससे पूछताछ शुरू की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार आजमगढ़ के पहुंचे हैं, यहां पर वो आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव के भाई प्रतीक से मांगी गई चार करोड़ की रंगदारी, पॉस्को एक्ट में भी फंसाने की मिली धमकी

दरअसल, अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे। तभी एक युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मंच के करीब पहुंच गया। इस दौरान वहां पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने युवक को दबोच लिया और उससे पूछताछ शुरू की।

वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि, व्यक्ति सपा का ही कार्यकर्ता है, जो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस द्वारा डी बैरिकेडिंग के पास रोककर, समझाकर वापस भेजा गया। साथ ही बताया गया कि, व्यक्ति मंदबुद्धि का भी है।

बता दें कि अखिलेश यादव आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, हमारे बहुत सारे साथी सुझाव दे रहे थे कि यह जो स्थान बना है, ये जो पार्टी कार्यालय बना इसका नाम क्या हो। ये “PDA भवन” के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी।

पढ़ें :- बाढ़ की आशंका वाले संवेदनशील इलाकों में पहले से ही पर्याप्त प्रबंध कर लिए जाएं: सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...