HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अपने राज्य में महिला अपराध पर बंद कर लेते हैं आंख, कान और मुंह…फर्रुखाबाद की घटना पर अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना

अपने राज्य में महिला अपराध पर बंद कर लेते हैं आंख, कान और मुंह…फर्रुखाबाद की घटना पर अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद की घटना को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सांत्वना के साथ-साथ इंसाफ़ के लिए आवाज़ उठाएगी। बता दें कि, बीते दिनों दो सहेलियों के शव एक ही फंदे से लटके मिले थे, जिसके बाद हत्या की आशंका जाहिर की गयी थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद की घटना को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सांत्वना के साथ-साथ इंसाफ़ के लिए आवाज़ उठाएगी। बता दें कि, बीते दिनों दो सहेलियों के शव एक ही फंदे से लटके मिले थे, जिसके बाद हत्या की आशंका जाहिर की गयी थी।

पढ़ें :- देश में एक साथ चुनाव कराए जाने पर अखिलेश ने ली चुटकी, बोले-'वन नेशन, वन इलेक्शन, वन डोनेशन' बीजेपी की बड़ी साजिश

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, फ़र्रूख़ाबाद में दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत के मामले में भाजपा सरकार की चुप्पी विचलित करने वाली है। शायद इसकी दोहरी वजह है, एक तो भाजपा का स्त्री विरोधी कुविचार व रवैया और दूसरा उनका दलित होना। समाजवादी पार्टी इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर सांत्वना के साथ-साथ इंसाफ़ के लिए आवाज़ उठाएगी।

इसके साथ ही आगे लिखा कि, भाजपा सरकार से जनता को कोई भी उम्मीद शेष नहीं बची है। भाजपा जब भी महिलाओं के मुद्दे उठाती है तो उसके पीछे केवल और केवल राजनीतिक फ़ायदा होता है। इसीलिए वो विपक्ष शासित राज्यों में आवाज़ उठाती है लेकिन भाजपा शासित राज्यों में महिला-अपराधों के मामले में मुंह, आंख, कान और नैतिकता के सभी दरवाज़े बंद करके बैठ जाती है।

 

पढ़ें :- Jammu and Kashmir Election 2024 : पीएम मोदी, बोले- जम्मू-कश्मीर में बच्चों के हाथों में आज पत्थर नहीं और पेन-किताबें हैं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...