क्या आप भी चेहरे पर दाग धब्बे से परेशान हैं ? अगर हाँ तो आज हम आप के लिए लाये हैं कैमिकल फ्री फेस पैक जिसे लगाने के बाद आपको पार्लर जाने की ज़रूरत नही पड़ेगा। दाग-धब्बों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए पोषक तत्वों से भरपूर इस फेस पैक को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में बताते हैं ....इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको मात्र दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।
क्या आप भी चेहरे पर दाग धब्बे से परेशान हैं ? अगर हाँ तो आज हम आप के लिए लाये हैं कैमिकल फ्री फेस पैक जिसे लगाने के बाद आपको पार्लर जाने की ज़रूरत नही पड़ेगा। दाग-धब्बों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए पोषक तत्वों से भरपूर इस फेस पैक को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में बताते हैं ….

कैसे बनाएं?
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको मात्र दो चीजों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच आलू का रस निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में एक स्पून शहद निकाल लीजिए। इसके बाद आपको इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है। अब आप इस पेस्ट यानी फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

यूज करने का तरीका
इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन पर लगाना है। अच्छे रिजल्ट पाने के लिए रात में सोने से पहले इस फेस पैक को लगाएं। थोड़ी देर तक इस फेस पैक को अप्लाई करके रखें और फिर फेस वॉश कर लें। ऐसा करने से मात्र कुछ ही हफ्तों में खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

त्वचा के लिए फायदेमंद
इस फेस पैक की मदद से न केवल चेहरे पर निकलने वाले दाग-धब्बों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इससे आपकी रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम भी बनाया जा सकता है। इस फेस पैक में पाए जाने वाले तमाम औषधीय गुण आपकी त्वचा की रंगत को सुधारने में भी कारगर साबित हो सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से आपको काफी फायदा मिलेगा।