किचन में इस्तेमाल होने वाला जायफल स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन में चमक भी आती है। जायफल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मौजूद होती है।
Nutmeg beneficial for skin: किचन में इस्तेमाल होने वाला जायफल स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन में चमक भी आती है। जायफल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मौजूद होती है।
जो स्किन की समस्याओं और मुहांसो से छुटकारा दिलाती है। जायफल को दूध के साथ घिस कर लगाने से झुर्रियां, पिंगमेंटेशन और एजिंग के निशान को कम करने में मदद करता है।साथ ही डेड स्किन से भी छुटकारा मिलता है। बंद रोमछिद्रो को खोल देता है।
फेस की डेड सेल यानी मृत कोशिकाओं को साफ करके बंद रोमछिद्रों को खोल देता है ताकि त्वचा खुलकर सांस ले सके। इसके साथ साथ एक्ने, मुंहासे और ब्लैकहेड्स दूर करने में भी जायफल और दूध से काफी मदद मिलती है। जायफल एन्टी ऑक्सिडेंट से भरपूर होने के कारण त्वचा को फ्री रेडिकल्स से भी बचाता है। जायफल को लगातार यूज करने से स्किन की एजिंग की प्रोसेस धीमी हो जाती है और स्किन लंबे समय तक जवां बनी रहती है।