1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Bigg Boss 19: इस बार बिगबॉस 19 में नहीं चलेगी बॉयसनेस, मेकर्स बदलेंगे ऑडियंस का ‘परसेप्शन’

Bigg Boss 19: इस बार बिगबॉस 19 में नहीं चलेगी बॉयसनेस, मेकर्स बदलेंगे ऑडियंस का ‘परसेप्शन’

टीवी का मोस्ट पोपुलर शो बिगबॉस जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है।  पिछले हफ्ते मेकर्स ने बिग बॉस 19 का ट्रेलर रिलीज किया था। वहीं शो को लेकर एक बहुत की बड़ी खबर आई है जिसमें कहा जा रहा है कि नए सीजन में मेकर्स ऑडियंस का परसेप्शन (धारणा) बिल्कुल चेंज करने वाले हैं। शो पर फिक्स्ड विनर या बॉयसनेस को लेकर जो भी आरोप लगे हैं  लगे हैं, उन्हें मेकर्स इस बार हटा देंगे।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टीवी का मोस्ट पोपुलर शो बिगबॉस जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है।  पिछले हफ्ते मेकर्स ने बिग बॉस 19 का ट्रेलर रिलीज किया था। वहीं शो को लेकर एक बहुत की बड़ी खबर आई है जिसमें कहा जा रहा है कि नए सीजन में मेकर्स ऑडियंस का परसेप्शन (धारणा) बिल्कुल चेंज करने वाले हैं। शो पर फिक्स्ड विनर या बॉयसनेस को लेकर जो भी आरोप लगे हैं  लगे हैं, उन्हें मेकर्स इस बार हटा देंगे।

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन

इस बार शो का लेवल होगा हाई

बिग बॉस 19 फाइनली 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस बार शो की थीम पॉलिटिकल होने वाली है। घर के अंदर घरवालों की सरकार होगी। शो पर लेटेस्ट अपडेट देने वाले फैन पेज biggboss.tazakhabar ने अपनी पोस्ट में बताया है कि इस बार बिग बॉस 19 का लेवल हाई होने वाला है। मेकर्स ऑडियंस के परसेप्शन को इस सीजन में पूरी तरह से बदल देंगे।

मेकर्स बदलेंगे ऑडियंस का परसेप्शन

पोस्ट में कहा गया है कि ‘इस साल गेम का लेवल ऊपर जा रहा है। जहां शो को लेकर परसेप्शन यही रहा है कि ये बायस्ड या पहले से फिक्स है। मेकर्स लोगों के इस परसेप्शन को इस बार बदलने की कोशिश कर रहे हैं। जाहिर है कि सलमान खान के शो बिग बॉस को लेकर हमेशा से ऑडियंस का एक परसेप्शन रहा है। अगर शुरुआती दो-तीन सीजन को छोड़ दिया जाए, उसके बाद से यही लांछन लगा है कि शो बायस्ड रहा है। यहां तक कि लोगों ने विनर को भी फिक्स बताया है। बिग बॉस के 19वें सीजन में मेकर्स इस परसेप्शन को कितना चेंज कर पाते हैं? ये देखना काफी दिलचप्स होगा।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...