1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज के मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज के मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हजरतगंज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने दी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ( Lucknow) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हजरतगंज के मेट्रो स्टेशन  को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने दी है।

पढ़ें :- नमस्ते जौनपुर आ गया हूं और आप सभी चुनाव नियमों का पालन करें : धनंंजय सिंह

मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाई जा रही है

उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रुम में शुक्रवार की रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन (Metro Station ) को उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले का नाम रमेश शुक्ला बताया और कहा मेट्रो स्टेशन (Metro Station )  को उड़ाने की योजना बनाई जा रही है।

मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली

इसके पीछे बांदा के रहने वाले दिनेश कुमार का व्यक्ति है। पूरे मेट्रो स्टेशन की तलाशी ली गई, पर कुछ नजर नहीं आया। मामले की जांच चल रही है।पुलिस को जैसे ही मेट्रो स्टेशन (Metro Station )  को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- जौनपुर से BSP प्रत्याशी श्रीकला सिंह ने किया नामांकन,पति धनंजय की रिहाई पर बोलीं- अब हमें बहुत ताक़त मिलेगी

पुलिस ने मेट्रो स्टेशन का कोना कोना छान मारा

पूरा पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को जब कॉल की गई तब उस व्यक्ति ने अपना फोन स्विट ऑफ कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मेट्रो स्टेशन का कोना कोना छान मारा।

बम निरोधक दस्ता (bomb disposal squad) मेट्रो स्टेशन (Metro Station )  पर तैनात किया गया। साथ ही डॉग स्क्वाड सहित भारी सुरक्षा बल मेट्रो स्टेशन पर तैनात हो गई। धमकी देने वाले ने वाले ने कहा था मेट्रो स्टेशन पर दो बम है वो रात 11:40 पर फट जाएगा। हालंकि देर रात तक पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया पर कोई बम नहीं मिला।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...