1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली के व्यापारी नेता के घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

सोनौली के व्यापारी नेता के घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

सोनौली के व्यापारी नेता के घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सोनौली कस्बे के युवा व्यापारी नेता नीरज जायसवाल ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह को एक लिखित शिकायती पत्र देकर अपने और परिवार के सभी सदस्यों की जान बचाने की गुहार लगाई है।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

युवा व्यापारी नेता नीरज जायसवाल का आरोप है कि नगर के ही एक मनबड़ युवक ने मोबाइल फोन पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उनका कहना है कि यह युवक लगातार फोन करके धमकियाँ दे रहा है और कह रहा है कि वह उनके घर में घुसकर सभी को मार डालेगा।

कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि नीरज जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बताया गया है कि नीरज जायसवाल और उनका परिवार इस वक्त सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की निगरानी में है।

सोनौली के व्यापारियों ने मनबड युवक की गिरफ्तारी की मांग किया है।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...