HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kolkata Rape and Murder Case : विरोध में TMC सांसद का इस्तीफा, सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र

Kolkata Rape and Murder Case : विरोध में TMC सांसद का इस्तीफा, सीएम ममता बनर्जी को लिखा पत्र

Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and hospital) में लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार (Rajya Sabha MP Jawahar Sarkar) ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and hospital) में लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार (Rajya Sabha MP Jawahar Sarkar) ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी (TMC Supremo Mamata Banerjee) को पत्र लिखकर कहा कि मैंने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से TMC सांसद हाजी नूरुल का निधन,सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखा पत्र

राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार (Rajya Sabha MP Jawahar Sarkar)  ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and hospital)  में हुई दरिंदगी को लेकर वह तुरंत कोई सख्त कदम उठाएंगी। वह पुरानी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तरह इस पर तत्काल एक्शन लेंगी। लेकिन उन्होंने इस पर तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कदम उठाया भी तो बहुत देर हो चुकी थी। जवाहर सरकार (Jawahar Sarkar) ने उम्मीद जताई की राज्य में जल्द ही शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कालेज और अस्पताल (RG Kar Medical College and hospital)   में हुई भयानक घटना के बाद से पीड़ित हूं और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर के साथ आपके सीधे हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पार्टी में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया

टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (TMC Supremo Mamata Banerjee) को लिखे पत्र में राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार (Rajya Sabha MP Jawahar Sarkar) ने पार्टी में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पंचायत और नगर पालिकाओं में स्थानीय स्तर के पार्टी नेताओं ने भारी संपत्ति अर्जित की है जिससे बंगाल के लोगों को नुकसान हुआ है। जवाहर सरकार का अपने ही सरकार पर सवाल उठाना बड़ी बात है। अब बीजेपी इसको लेकर ममता सरकार पर और भी हमलावर तेवर अपनाएगी ऐसा माना जा रहा है।

पढ़ें :- आप बारिश में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे मैं रात भर परेशान रही...डॉक्टरों से मिलने के बाद बोलीं सीएम ममता बनर्जी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...