1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair fall से छुटकारा पाने के लिए बिना पार्लर में पैसे खर्च किए घर में ही करें बायोटिन ट्रीटमेंट

Hair fall से छुटकारा पाने के लिए बिना पार्लर में पैसे खर्च किए घर में ही करें बायोटिन ट्रीटमेंट

हेल्दी और खूबसूरत बालों के लिए महिलाएं पार्लर की चक्कर लगाती रहती है। महंगे महंगे हेयर फ़ॉल ट्रीटमेंट लेती हैं और कई हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल करती है। पर क्या आप जानते है आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हेल्दी और खूबसूरत बालों के लिए महिलाएं पार्लर की चक्कर लगाती रहती है। महंगे महंगे हेयर फ़ॉल ट्रीटमेंट लेती हैं और कई हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल करती है। पर क्या आप जानते है आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।

पढ़ें :- Coffee is beneficial for hair: बेजान, रुखे और सफेद बालों से हैं परेशान, तो कॉफी दिलाएंगी इन समस्याओं से छुटकारा, फॉलो करें टिप्स

जिससे बालों का झड़ना तो बंद होता ही है साथ में सिल्की और शाइनी भी होते है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर ने हेयर फॉल के इस खास मास्क बनाने के तरीके को शेयर किया है।

इसे बनाने के लिए आपको खट्टा दही, दो अंडे या मेी के दाने और भृंगराज पाउडर की जरुरत होगी। इसे बनाने के लिए दही को तांबे के बर्तन में रखकर कु रातभर छोड़ दें जिससे इसमें खट्टापन आ जाए और बालों को कॉपर के गुण मिल सकें। दही गाढ़ा लगभग दो से तीन चम्मच लें।

अब इसमें एक से दो अंडे डाल लें। ध्यान रहें सामग्री को बालों के हिसाब से डालें। सअगर बाल छोटे हैं तो कम और बाल बड़े है तो अधिक। अब इसमें दो चम्मच भृंगराज डाल दें।

सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अगर आप अंडे का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो मेथी दाने को भिगोकर पीस लें और दो चम्मच मेथी दाने का पेस्ट ले लें। या आप चाहे मेथी दाना का पाउडर इस्तेमाल कर सकते है।

पढ़ें :- Hair Care: बालों को नेचुरली चमकदार और सॉफ्ट बनाने के लिए ट्राई करें घर में रखी ये चीजें

अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है और बायोटिन इंफेक्ट देता है। अब इस मास्क को बालों में चालीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें। बाल कीजड़ों में इस पूरे हेयर मास्क को लगाने के बाद किसी पलीथीन की मदद से रैप कर लें।

जिससे कि बालों की गर्माहट बनी रहे और सारे सामग्री के फायदे बालों की जड़ों तक पहुंच सकें। चालीस मिनट बाद बालों को धोकर शैंपू कर लें। इससे बाल मजबूत, हेल्दी और सिल्की शाईनी नजर आएंगे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...