1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. 100 Percent Pure and Chemical Free AloeVera Gel at Home: बाल और स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाएगा ये एलोवेरा जेल

100 Percent Pure and Chemical Free AloeVera Gel at Home: बाल और स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाएगा ये एलोवेरा जेल

गर्मियों में पसीने की वजह से धूल और गंदगी से बालों की चमक छीन सी जाती है। ऊपर से आसमान से बालों पर पड़ने वाली सीधी धूप जिससे बाल डैमेज हो जाते है। एलोवेरा ऐसे बालों के लिए बेहद फायदेमंद है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 100 Percent Pure and Chemical Free AloeVera Gel at Home: गर्मियों में पसीने की वजह से धूल और गंदगी से बालों की चमक छीन सी जाती है। ऊपर से आसमान से बालों पर पड़ने वाली सीधी धूप जिससे बाल डैमेज हो जाते है।

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

एलोवेरा  (AloeVera Gel) ऐसे बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। मार्केट में भी कई तरह के एलोवेरा जेल उपलब्ध है। इनमें कई तरह के केमिकल मौजूद होते है जो किसी न किसी तरह से आपको नुकसान पहुंचा सकते है।

make 100 percent pure and chemical free aloe vera gel at home.

मगर आप घर में सौ प्रतिशत शुद्ध और घर में बने एलोवेरा जेल (AloeVera Gel) का इस्तेमाल कर सकते हैं।एलोवेरा जेल न सिर्फ आपके डैमेज बालों को रिपेयर करेगा बल्कि डैंड्रफ होने से भी बचाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है घर पर ही सौ प्रतिशत शुद्ध केमिकल मुक्त एलोवेरा जेल (AloeVera Gel) बनाने का तरीका।

make 100 percent pure and chemical free aloe vera gel at home.

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

घर पर एलोवेरा जेल बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा (AloeVera Gel) के ताजा पत्ते को काट लें। अब इसे ठंडे पानी में दस से पंद्रह मिनट के लिए जरुर रखे। ताकि इससे निकलने वाला पीले रंग का तरल जो हानिकारक होता है यह निकल जाता है।

make 100 percent pure and chemical free aloe vera gel at home.

इसके बाद चाकू से चारो किनारे काटे दें। इसे छील लें। एक एक इंच की दूरी से काट लें। इसके बाद एलोवेरा का सफेद जेल निकालकर ब्लेंडर में ब्लंड कर लें। अब इसमें विटामिन सी और ई कैप्सूल और शहद को मिला लें।

अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और स्मूथ हो जाए। लीजिए आपका एलोवेरा जेल तैयार हो गया है। आप इसे अपनी स्किन पर भी लगा सकते है। इससे कील मुहांसे की परेशानी भी कम होती है।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...