1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Today in UP Season: लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना

Today in UP Season: लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना

उत्तर प्रदेश के राजधानी में कल गुरुवार में सुबह से शाम तक बरसात होती रही है जिससे मौसम काफी खुशनुमा होगया था वहीं शुक्रवार को लखनऊ में सुबह हल्की बरसात रही लेकिन फिर धूप निकल आई 10 बजे से आसमान बिल्कुल साफ हो गया, तेज धूप निकलने से उमस होने लगी।

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजधानी में कल गुरुवार में सुबह से शाम तक बरसात होती रही है जिससे मौसम काफी खुशनुमा होगया था वहीं शुक्रवार को लखनऊ में सुबह हल्की बरसात रही लेकिन फिर धूप निकल आई 10 बजे से आसमान बिल्कुल साफ हो गया, तेज धूप निकलने से उमस होने लगी। वहीं लखनऊ के अलावा बहराइच आगरा में सुबह से शाम तक बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। पूर्वी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है। वहीं यूपी के आगरा गोरखपुर और कानपुर जिले में भी बादल छाए रहने और बारिश होने का आसार हैं।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

कुल मिला कर यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश के आसार बने रहेंगे । गुरुवार की बात करें तो लखनऊ में सुबह से ही बारिश होती रही। सुबह से तेज बारिश का सिलसिला रहा और देर शाम तक बूंदाबांदी होती रही। आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुुरुवार दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। गुरुवार की सुबह बादल छाए रहे। 10 बजे के बाद मौसम ने आंख मिचौली शुरू कर दी। बादल छाने के साथ हवाएं चलने का दौर जारी रहा। तेज हवाओं के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी से शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। वहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...