1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज दिल्ली एनसीआर और यूपी में होगी झमाझम बरसात, गरज—चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

आज दिल्ली एनसीआर और यूपी में होगी झमाझम बरसात, गरज—चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

इन दिनों देश भर में बरसात जारी है दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आने वाले दिनों में दिल्ली के साथ—साथ समूचे एनसीआर में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने वाली है।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। ​इन दिनों देश भर में बरसात जारी है दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आने वाले दिनों में दिल्ली के साथ—साथ समूचे एनसीआर में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई से पूरे सप्ताह तक गरज चमक के साथ रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी। बीच-बीच में धूप खिलने से उमस भी परेशान करेगी। बात करें यूपी की तो लखनऊ में कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इससे मौसम मजेदार होगया है। लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश हुई है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार रविवार को सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी हो रही है बारिश

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

दिल्ली में 13 से 17 जुलाई के बीच रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है। यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अब तक जुलाई में केवल 57 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से काफी कम है। इसके अलावा सोमवार को भी हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं शनिवार सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे के बीच दिल्ली में भारत मंडपम के पास सबसे अधिक 16.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। लोधी रोड में भी 12 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। दिल्ली में इस अब तक कुल 69.7 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से थोड़ा ही कम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...