HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. कल है शीतला सप्तमी, ऐसे करें मॉं की पूजा

कल है शीतला सप्तमी, ऐसे करें मॉं की पूजा

कल अर्थात 21 मार्च को शीतला सप्तमी है। इस अवसर पर जहां माता शीतला को ठंडा बासी भोजन का भोग लगाया जाएगा वहीं तड़के से ही पूजन करने का सिलसिला भी शीतला माता मंदिरों में शुरू हो जाएगा। बता दें कि माता शीतला की पूजन करने से सुख समृद्धि तो आती ही है वहीं भक्तों को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है।

By Shital Kumar 
Updated Date

हिंदू पंचांग के अनुसार, सप्तमी तिथि 21 मार्च को सुबह 02:45 बजे शुरू होगी और 22 मार्च 2025 को सुबह 04:23 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, शीतला सप्तमी व्रत 21 मार्च 2025, शुक्रवार को मनाया जाएगा। आदिकाल से ही माता शीतला का अत्यधिक माहात्म्य रहा है। आधुनिक युग में भी माता शीतला की उपासना स्वच्छता की प्रेरणा देने के कारण सर्वथा प्रासंगिक है। भगवती शीतला की उपासना से स्वच्छता और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की प्रेरणा मिलती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, माता शीतला को संक्रामक रोगों और बीमारियों से सुरक्षा देने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है। खासकर गर्मी के मौसम में माता शीतला की पूजा से शरीर की स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा की जाती है, जो आज भी हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्कंद पुराण में माता शीतला का वाहन गर्दभ है। वे अपने हाथों में कलश, सूप, मार्जन (झाडू) तथा नीम के पत्ते धारण करती हैं। जो चेचक का रोगी की परेशानी को हर देते हैं। सूप से रोगी को हवा की जाती है। झाडू से चेचक के फोड़े फट जाते हैं।

पढ़ें :- क्या आप जीवन में सुखी होना चाहते है...तो कर लें ये छोटे-छोटे उपाय

शीतला सप्तमी पर पूजा विधि

प्रात: काल उठकर व्रत का संकल्प करें और स्नान आदि के बाद पूजा की तैयारी करें.
चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर शीतला माता की मूर्ति या छवि स्थापित करें.
माता शीतला को जल चढ़ाएं. उसके बाद हल्दी पाउडर, चंदन, सिंदूर, या कुमकुम से सजाएं.
माता शीतला को लाल रंग के फूल अर्पित करें.
धूप-दीप जलाएं. श्रीफल और चने की दाल चढ़ाएं.
आरती के साथ पूजा करें.
माता शीतला को प्रणाम करें.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...