1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

गाजीपुर में हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है। इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहा के पास बाइक और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में नसीरपुर निवासी बाइक सवार संजीव पाल (32), चंद्र ज्योति (70), अश्विन पाल (3) और रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के बांसुचक निवासी कुंती पाल (35 ) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने संजीत पाल, चंद्र ज्योति और अश्विन पाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कुंती पाल की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

पढ़ें :- यूपी के 22 PCS अफसरों का हुआ प्रमोशन, बने IAS, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश

बताया जा रहा है कि, मूल रूप से बलिया के फेफना के करनी गांव निवासी संजीत पाल गाजीपुर के नसीरपुर गांव​ सिथत अपनी मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। सुबह वो बाइक से मौसी चंद्रज्योति पाल, मौसेरी बहन कुंती पाल और भतीजी अस्मिता पाल को लेकर मऊ स्थित वनदेवी पूजा पाठ के लिए गया था। पूजा के बाद वो वापस लौट रहे थे।

जंगीपुर थाना के नसीरपुर फोरलेन चौराहे के पास चंद्रज्योति पाल और कुंती पाल बाइक से उतरकर पैदल फोरलेन पार करने लगी। वहीं, संजीत अस्मिता को बाइक पर बैठाकर चल रहा था। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने चंद्रज्योति पाल, बाइक सवार संजीत पाल और अस्मिता को टक्कर मार दी। वहीं, इस हादसे में कुंती पाल घायल हो गयीं। वहीं, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...