HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 9 कांवड़ियों की मौत, छह गंभीर रूप से झुलसे

बिहार के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 9 कांवड़ियों की मौत, छह गंभीर रूप से झुलसे

Hajipur Accident: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार की देर रात करीब 11:45 बजे दर्दनाक हादसा हुआ है। म्यूजिक सिस्टम लगी (डीजे) ट्राली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल एक कांवड़िया की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह सभी पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे थे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Hajipur Accident: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रविवार की देर रात करीब 11:45 बजे दर्दनाक हादसा हुआ है। म्यूजिक सिस्टम लगी (डीजे) ट्राली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल एक कांवड़िया की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह सभी पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे थे।

पढ़ें :- Bihar News: जहां दारू अनलिमिटेड...JDU पर आरजेडी की तरफ से बड़ा हमला

जानकारी के मुताबिक, हादसे में मृत कांवरिए जेठुई गांव के रहने वाले थे, जो पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकले थे। कांवरियों का जुलूस गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा होगा कि गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से म्यूजिक सिस्टम लगी (डीजे) ट्राली पर 11 हजार वोल्ट के तार से चिपक गए और पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया। करंट की चपेट में आकर 8 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह अन्य लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज कराया जा रहा है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस घटना के लिए गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर कर दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि जैसे ही तार में डीजे चिपक गया और करंट लगा, बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया। अगर समय पर फोन उठ जाते तो करंट की चपेट में आने वाले युवकों को बचाया जा सकता था। वहीं, रात करीब पौने दो बजे पुलिस अफसरों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण माने, फिर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

पढ़ें :- Bihar News : मुजफ्फरपुर में वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट और सभी जवान सुरक्षित
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...