1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा: डूबने से तीन सगी बहनों समेत चार की मौत, घर के लिए मिट्टी लेने गई थीं बच्चियां

प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा: डूबने से तीन सगी बहनों समेत चार की मौत, घर के लिए मिट्टी लेने गई थीं बच्चियां

प्रतापगढ़ के बकुलाही नदी में डूबने से तीन सगी बहनों समेत चार की मौत हो गयी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह करीब दस बजे ये घटना हुई। महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर की तीनों सगी बहने रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि, ये बच्चियां चूल्हा व घर में लेप लगाने के लिए मिट्टी निकालने के लिए गई थीं। इसी दौरान वो गहरे पानी में चली गईं, जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के बकुलाही नदी में डूबने से तीन सगी बहनों समेत चार की मौत हो गयी। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह करीब दस बजे ये घटना हुई। महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर की तीनों सगी बहने रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि, ये बच्चियां चूल्हा व घर में लेप लगाने के लिए मिट्टी निकालने के लिए गई थीं। इसी दौरान वो गहरे पानी में चली गईं, जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी।

पढ़ें :- Yogi Cabinet expansion: जल्द हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, भूपेंद्र चौधरी समेत ये नेता बनाए जा सकते हैं मंत्री?

घटनास्थल कुंडा कोतवाली के चेती सिंह का पुरवा है। साथ गई बालिका के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और नदी में डूबी स्वाति (13), संध्या (11) और चांदनी (6) पुत्री जीतलाल और प्रियांशी (7) पुत्री पृथ्वीपाल को बाहर निकाला। तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों शवों को लेकर घर चले गए।

उधर, जिला प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दिए। तीन बहनों समेत चार की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कुछ लोगों ने मिट्टी बेचने के लिए जेसीबी से नदी की खुदाई करवाई थी। जिसके कारण कई जगह गड्ढे हो गए हैं। यही गड्ढे बच्चियों के लिए काल साबित हुए। इसको लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...