पंचायत ओटीटी के सबसे पॉपुलर शो वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 (Panchayat Season 4) लोगों के बीच लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। फाइनली पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ ही इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस (Release Date Announced) कर दी है।
मुंबई। पंचायत ओटीटी के सबसे पॉपुलर शो वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 (Panchayat Season 4) लोगों के बीच लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। फाइनली पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ ही इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस (Release Date Announced) कर दी है। इस बार सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर और पंकज झा जैसे बेहद यादगार कलाकार भी वापसी करेंगे। इस बार सीरीज काफी इंट्रस्टिंग होने वाली है क्योंकि, फुलेरा गांव (Phulera Village) में चुनाव होने वाला है।
‘पंचायत 4’ का ट्रेलर ने किया फैंस को एक्साइटेड
‘पंचायत 4’ (Panchayat 4) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है ट्रेलर ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार फुलेरा गांव (Phulera Village) में चुनाव होने वाला है। मैदन में मंजू देवी और क्रांति देवी हैं। दोनों की पार्टियां चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वहीं इस चुनावी माहौल के बीच रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ रही है।
जानें कैसा है ट्रेलर?
पढ़ें :- 95% महिलाओं को मालूम ही नहीं $EX एंजॉय के लिए है, इंटरव्यू में बेबाक बोली नीना गुप्ता
View this post on Instagram
ट्रेलर की शुरू और रिंकी और सचिव जी के साथ होती है दोनों गांव के पंचायत इलेक्शन के बारे में बात करते नजर आते हैं। सचिव जी कहते हैं इलेक्शन है कोई भी जीत सकता है। इस पर रिंकी कहती हैं अगर मम्मी हार जाती हैं तो इस पर सचिव जी कहते हैं कि फिर तो रिजाइन करके निकल जाऊंगा फिर क्या पॉइंट है। सचिव जी की ये बात सुनकर रिंकी हैरान रह जाती है। इसके बाद गांव में फुल चुनाव प्रचार होता हुआ नजर आता है। मंजू देवी के प्रचार के लिए उनकी पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ रही है जगह-जगह गांव में पोस्टर लगाए गए हैं रिंकी ने मंजू देवी के लिए फैन पेज भी बनाया है। दुकानों पर समोसे बटबाए जा रहे हैं। इसके बाद मंजू देवी अपनी प्रतिद्वंदी क्रांति देवी को चुनौती देते हुए कहती हैं जो नेता बनती घूमती हो कुर्सी चाहिए तो अपने दम पर लो। ये सुनकर क्रांति देवी कहती हैं रिंकी की मम्मी इलेक्शन में मिलते हैं। ऑवर रोल पूरा ट्रेलर काफी शानदार है।
‘पंचायत 4’ की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस
बता दें कि पंचायत 4 (Panchayat4) के ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये सीरीज आप 24 जून से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।