1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Triumph India Made Bikes : ट्रायम्फ की भारत निर्मित 400cc बाइक की सेल में जोरदार उछाल , बिक्री 60,000 के पार

Triumph India Made Bikes : ट्रायम्फ की भारत निर्मित 400cc बाइक की सेल में जोरदार उछाल , बिक्री 60,000 के पार

ट्रायम्फ की भारत निर्मित अपनी खूबियों की वजह से ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 की 60,000 से अधिक बिक्री हासिल कर ली है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Triumph India Made Bikes : ट्रायम्फ की भारत निर्मित अपनी खूबियों की वजह से ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 की 60,000 से अधिक बिक्री हासिल कर ली है। इनमें से 35,000 भारतीय बाजार में बेची गईं, जबकि अन्य का निर्यात किया है। ट्रायम्फ ने बजाज की साझेदारी में इन मोटरसाइकिल्स को 27 जून, 2023 को लंदन में लॉन्च किया गया। इसके अलावा इन उत्पादों को भारत , ब्राजील, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) सहित 50 देशों में बेचा जाता है और उत्पादन बजाज के प्लांट में होता है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

400cc बाइक्स की बिक्री में मिली जबरदस्त सफलता मिल रही है। बजाज-ट्रायम्फ ने अंतरराष्ट्रीय बिक्री में 72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो उसे 400cc बाइक से मिली है। ट्रायम्फ के मुताबिक होंडा और जावा ने जुलाई से अगस्त के बीच करीब 2,000 प्रीमियम बाइक्स बेची हैं, जिसकी तुलना में उसकी बिक्री लगभग 4,000 रही है। ट्रायम्फ क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट (Triumph Classic Motorcycle Segment) में रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होने का दावा करती है।

अपडेट स्पीड 400
ट्रायम्फ की 400cc बाइक्स को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए बजाज ने हाल ही में स्पीड 400 का 2025 मॉडल लॉन्च किया है। इसे एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर के साथ अपडेट किया है। इसे 2.4 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। साथ ही इस पर आधारित ट्रायम्फ स्पीड T4 उतारी गई है, जिसमें नए ग्राफिक्स के साथ नया फ्यूल टैंक और बार-एंड मिरर शामिल किया है। इसकी कीमत 2.17 लाख (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...