HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Paneer Kofta : घर में ट्राई करें पनीर कोफ्ते की रेसिपी, भूल जाएंगे होटल और रेस्टोंरेट में पनीर खाना

Paneer Kofta : घर में ट्राई करें पनीर कोफ्ते की रेसिपी, भूल जाएंगे होटल और रेस्टोंरेट में पनीर खाना

अधिकतर लोगो को पनीर की डिश बेहद पंसद होती है। अगर पनीर आपकी भी फेवरेट है तो खास आपके लिए रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप खास मौकों पर ट्राई कर सकती हैै। वो रेसिपी है पनीर कोफ्ते की। बेहद टेस्टी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर लोगो को पनीर की डिश बेहद पंसद होती है। अगर पनीर आपकी भी फेवरेट है तो खास आपके लिए रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप खास मौकों पर ट्राई कर सकती हैै। वो रेसिपी है पनीर कोफ्ते की। बेहद टेस्टी है। जिसे एक बार ट्राई करेंगे तो बार बार बनाएंगे। हर कोई इसकी रेसिपी आपसे पूछेगा। तो चलिए जानते है पनीर कोफ्ते बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Tofu sandwich: आज ब्रेकफास्ट में शामिल करें हेल्दी और टेस्टी टोफू सैंडविच, ये है बनाने का तरीका

पनीर कोफ्ते बनाने के लिए जरुरी सामग्री:

1. 250 ग्राम पनीर, क्रंबल किया हुआ
2. 1 कप बेसन
3. 1/2 कप दही
4. 1/4 कप धनिया पत्ती, बारीक कटी हुई
5. 1/4 कप प्याज, बारीक कटा हुआ
6. 1/4 कप अदरक-लहसुन का पेस्ट
7. 1 चम्मच जीरा पाउडर
8. 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
9. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
10. नमक स्वादानुसार
11. तेल या घी तलने के लिए

पनीर कोफ्ते का तरीका

1. एक बड़े प्याले में, बेसन, दही, धनिया पत्ती, प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, और नमक मिलाएं।
2. क्रंबल किए हुए पनीर मिलाएं और अच्छी तरह मिला लें।
3. मिश्रण को 10-15 मिनट तक रख दें ताकि बेसन सोख जाए।
4. मिश्रण को छोटे-छोटे गोल आकार में बना लें।
5. एक कढ़ाई में तेल या घी गरम करें और कोफ्तों को सुनहरा होने तक तलें।
6. कोफ्तों को एक प्लेट में निकालें और गरमा गरम परोसें।

पढ़ें :- Gravy tofu recipe: आज लंच रोटी या पराठे के साथ सर्व करें टेस्टी ग्रेवी टोफू की रेसिपी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...