1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Ruhfza Lassi: आज दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए ट्राई करें रुहफ़ज़ा लस्सी

Ruhfza Lassi: आज दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए ट्राई करें रुहफ़ज़ा लस्सी

कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में घर से निकलना मुश्किल है। घर के अंदर रहने वालों को भी चैन नहीं है। ऐसे में गर्मी से राहत औऱ कलेजे को ठंडा करने में लस्सी ही मदद कर सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Ruhfza Lassi: कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में घर से निकलना मुश्किल है। घर के अंदर रहने वालों को भी चैन नहीं है। ऐसे में गर्मी से राहत औऱ कलेजे को ठंडा करने में लस्सी ही मदद कर सकती है। आज हम आपको रुहफजा लस्सी बनाने का तरीका बताने जा रहे है, जो स्वाद में बाकी लस्सी से थोड़ी अलग होती है तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

रुहफ़ज़ा लस्सी (Ruhfza Lassi) बनाने के लिए सामग्री:

दही – 1 कप

चीनी – 1 टेबलस्पून (ज़रूरत हो तो)

रुहफ़ज़ा शरबत – 2-3 टेबलस्पून

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

बर्फ के टुकड़े

दूध – 2-4 टेबलस्पून (वैकल्पिक – लस्सी पतली करने के लिए)

रुहफ़ज़ा लस्सी (Ruhfza Lassi) बनाने का तरीका

1. मिक्सर में दही, रुहफ़ज़ा, बर्फ और चीनी डालें।

2. अच्छी तरह से फेंटें जब तक झाग आ जाए।

पढ़ें :- Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

3. ऊपर से थोड़ा रुहफ़ज़ा ड्रिज़ल करें और गुलाब की पंखुड़ियों या बासिल सीड्स से सजाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...