HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Coconut Chutney Recipe with Sambar Vada: आज लंच में ट्राई करें साउथ इंडियन डिश, सांभर वड़ा के साथ नारियल चटनी बनाने का तरीका

Coconut Chutney Recipe with Sambar Vada: आज लंच में ट्राई करें साउथ इंडियन डिश, सांभर वड़ा के साथ नारियल चटनी बनाने का तरीका

अधिकतर लोग साउथ इंडियन डिशेज के फैंस है। इडली, डोसा से लेकर सांभर वड़ा तक सभी की जुबान को खूब भाता है। आज हम आपको घर में सांभर वड़ा या मेडु वड़ा बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप लंच में ट्राई कर सकते है। एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल में बनकर तैयार होगा। तो चलिए जानते है  सांभर बड़ा या मेडु वड़ा और नारियल चटनी बनाने की रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर लोग साउथ इंडियन डिशेज के फैंस है। इडली, डोसा से लेकर सांभर वड़ा तक सभी की जुबान को खूब भाता है। आज हम आपको घर में सांभर वड़ा या मेडु वड़ा बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप लंच में ट्राई कर सकते है। एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल में बनकर तैयार होगा। तो चलिए जानते है  सांभर बड़ा या मेडु वड़ा और नारियल चटनी बनाने की रेसिपी।

पढ़ें :- Paneer tikka salad recipe: शाम होते ही लगने लगती है भूख, तो ट्राई करें टेस्टी पनीर टिक्का सलाद की रेसिपी

1. सांभर बड़ा (मेडु वड़ा) बनाने के लिए सामग्री:

1 कप उड़द दाल (धुली)

2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

1 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)

पढ़ें :- Torai ki sabji: आज डिनर में ट्राई करें तोरई की एकदम अलग रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान

1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च (दरदरी कुटी हुई)

2 बड़े चम्मच नारियल (कद्दूकस किया हुआ)

1 बड़ा चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)

8-10 करी पत्ते (कटा हुआ)

1/2 छोटा चम्मच नमक

पढ़ें :- Make apple jam easily at home: बिना जैम के बच्चे नहीं खाते रोटी पराठा और ब्रेड, तो ऐसे घर में आसानी से बनाएं सेब का जैम

तेल (तलने के लिए)

1. सांभर बड़ा (मेडु वड़ा) बनाने का तरीका

1. बैटर तैयार करना:

1. उड़द दाल को 4-5 घंटे के लिए भिगो दें।

2. बिना पानी डाले या बहुत कम पानी के साथ दाल को पीस लें, जिससे बैटर गाढ़ा और फूला हुआ रहे।

3. इसमें नमक, हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च, नारियल, हरा धनिया और करी पत्ते डालें और अच्छे से मिलाएं।

पढ़ें :- Veg Salad Recipe: गर्मियों में खाना खाने के बावजूद कुछ न कुछ खाने का करता रहा है मन तो ट्राई करें हेल्दी वेज सलाद

2. वड़ा बनाना:

1. हाथ को पानी से गीला करें, बैटर से थोड़ा सा हिस्सा लें और हथेली पर रखें।

2. बीच में उंगली से छेद करें और वड़े का आकार दें।

3. गरम तेल में सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

परोसने के लिए: गरमा-गरम वड़े को सांभर और नारियल चटनी के साथ परोसें।

2. नारियल चटनी बनाने के लिए सामग्री:

1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)

पढ़ें :- Palak Cheela: सुबह की जल्दी में समझ नहीं आ रहा नाश्ते में क्या बनाएं तो ट्राई करें पालक चीला

2 बड़े चम्मच चना दाल (भुनी हुई)

1-2 हरी मिर्च

1/2 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)

1/2 छोटा चम्मच नमक

1/2 कप पानी

तड़के के लिए:

1 बड़ा चम्मच तेल

1/2 छोटा चम्मच सरसों के दाने

5-6 करी पत्ते

1 सूखी लाल मिर्च

1/2 छोटा चम्मच हींग

नारियल चटनी बनाने का तरीका

1. चटनी तैयार करना:

1. मिक्सी में नारियल, चना दाल, हरी मिर्च, अदरक, नमक और पानी डालकर पीस लें।

2. जरूरत हो तो थोड़ा और पानी डालकर स्मूथ चटनी बना लें।

2. तड़का लगाना:

1. एक छोटे पैन में तेल गरम करें, उसमें सरसों के दाने, करी पत्ते, सूखी लाल मिर्च और हींग डालें।

2. जब सरसों के दाने चटकने लगें, तो तड़का चटनी में डालें और अच्छे से मिलाएं।

परोसने के लिए: इसे सांभर बड़ा या इडली के साथ परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...