HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी

Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी

कार्तिक के पुनीत मास में माता तुलसी की पूजा का विशेष महत्व है।सनातन धर्म तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tulsi Vivah 2024 : कार्तिक के पुनीत मास में माता तुलसी की पूजा का विशेष महत्व है।सनातन धर्म तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता तुलसी मानव जीवन के सभी कष्टों का निवारण करतीं है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम से कराया जाता है। कार्तिक माह की एकादशी यानि देवउठनी एकादशी के दिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है और सबसे पहले तुलसी विवाह किया जाता है। इस साल तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 को किया जाएगा और इस दिन यदि माता तुलसी का विधि-विधान से पूजन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि आती है। इसके अलावा कुछ उपाय करने से भी शुभ फल की प्राप्ति होती है।

पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह पूजन में इन सामग्रियों का करें उपयोग , श्रृंगार अवश्य अर्पित करें

तुलसी स्तुति का मंत्र

देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः
नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।।

तुलसी विवाह सामग्री 

पूजा में मूली, आंवला, बेर, शकरकंद, सिंघाड़ा, मूली, सीताफल, अमरुद और अन्य ऋतु, मंडप तैयार करने के लिए गन्ने, भगवान विष्णु की प्रतिमा, तुलसी का पौधा, चौकी, धूप, दीपक, वस्त्र, माला, फूल, सुहाग का सामान, सुहाग का प्रतीक लाल चुनरी, साड़ी, हल्दी

पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन पौधे को फूलों और रोली से सजाएं, घर में धन की होती है वृद्धि

इस दिन तुलसी विवाह से पहले माता तुलसी का श्रृंगार करने की परंपरा है।

करें ये उपाय
यदि आप धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु व माता तुलसी का पूजन करें। इस दिन भगवान विष्णु को कच्चे दूध से अभिषेक करना चाहिए और इस दूध में तुलसी दल जरूर मिलाएं। कहते हैं कि ऐसा करने से पैसों से जुड़ी परेशानी दूर होती है।

विवाह में बाधा के लिए उपाय
यदि विवाह के बाधा उत्पन्न हो रही है तो तुलसी विवाह के दिन सुबह स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र पहनें और विधि-विधान से तुलसी का पूजन करें। तुलसी के पौधे के केसर मिश्रित दूध अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द विवाह के योग बनने लगते हैं।
आर्थिक तंगी से उबरने के लिए उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और चाहकर भी छुटकारा नहीं मिल पा रहा तो तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पत्ते लें। उन्हें एक लाल रंग के कपड़े में बांधरे और फिर अपने पर्स या तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होगी और धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...