HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Turkey kills 9 PKK terrorists : तुर्की ने हवाई ऑपरेशन के दौरान कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के नौ लड़ाकों को मार गिराया

Turkey kills 9 PKK terrorists : तुर्की ने हवाई ऑपरेशन के दौरान कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के नौ लड़ाकों को मार गिराया

तुर्की सेना ने उत्तरी इराक में चलाए गए  हवाई अभियान में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के नौ लड़ाकों को मार गिराया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Turkey kills PKK terrorists : तुर्की सेना ने उत्तरी इराक में चलाए गए  हवाई अभियान में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के नौ लड़ाकों को मार गिराया है। खबरों के अनुसार, तुर्की रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे तुर्की सशस्त्र बल अपने ‘स्टील पंजों’ से आतंकवादी ठिकानों पर प्रभावी ढंग से हमला करना जारी रखा हैं। उत्तरी इराक के हकुर्क क्षेत्र में खोजे गए नौ पीकेके आतंकवादियों को एक हवाई ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया है।”

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

पीकेके और तुर्की के बीच सशस्त्र संघर्ष 1984 में शुरू हुआ था इसके बाद 2015 में फिर से शुरू हुआ। यह संगठन तुर्की क्षेत्र सहित एक स्वतंत्र कुर्द राज्य के निर्माण की मांग करता है। इसने उत्तरी सीरिया और इराक में आधार स्थापित किए हैं, जहां तुर्की सेना निशाना बना रही है उन पर ज़मीनी और हवाई हमले किये।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...