1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS iQube Celebration Edition : लॉन्च हुआ टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन , जानें कीमत

TVS iQube Celebration Edition : लॉन्च हुआ टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन , जानें कीमत

टीवीएस मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का सेलिब्रेशन एडिशन भारतीय बाजार में उतार दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

TVS iQube Celebration Edition : टीवीएस मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का सेलिब्रेशन एडिशन भारतीय बाजार में उतार दिया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,19,628 लाख रुपए और TVS iQube S वेरिएंट की कीमत 1,29,420 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। ग्राहक दोनों वेरिएंट की 1000 यूनिट ही खरीद सकेंगे। आज से इस एडिशन की बुकिंग शुरू होगी।  इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिए इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है। टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन की डिलीवरी 26 अगस्त से शुरू होगी।

पढ़ें :- मारुति सुजुकी विक्टोरिस ने I COTY 2026 का खिताब जीता , टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ने IMOTY का खिताब जीता

पावरट्रेन
सेलिब्रेशन एडिशन के पावरट्रेन की बात करें तो इसकी बैटरी और मोटर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके iQube 3.4 kWh वेरिएंट से 100 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसे 4.30 घंटे में 0-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं TVS iQube S वेरिएंट को भी फुल चार्ज के बाद 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसे भी 0-80 फीसदी चार्ज करने में 4.30 घंटे का समय लगता है।

कलर
TVS iQube के Celebration Edition में ड्यूल टोन कलर स्‍कीम का उपयोग किया गया है, जिससे सड़क पर यह देखने में काफी अलग लगेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...