HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. टीवी के राम को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, खुश हो कर बोले- मैं बहुत खुश हूं…

टीवी के राम को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, खुश हो कर बोले- मैं बहुत खुश हूं…

मनोरंजन जगत के मशहूर एक्टर अरुण गोविल जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में प्रभु श्री राम का किरदार निभाया था। उन्हें अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। इस आमंत्रण को पाकर अरुण बहुत खुश हैं और वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा की है और उन्हें सारा क्रेडिट दिया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मनोरंजन जगत के मशहूर एक्टर अरुण गोविल जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में प्रभु श्री राम का किरदार निभाया था। उन्हें अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। इस आमंत्रण को पाकर अरुण बहुत खुश हैं और वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा की है और उन्हें सारा क्रेडिट दिया है।

पढ़ें :- अभिनेता अक्षय कुमार ने अयोध्या में बंदरों को खिलाने के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया,1250 से अधिक बंदरों को खिलाया खाना

मीडिया से चर्चा करते हुए अरुण ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे आमंत्रण मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए। मैं राम लला के दर्शन करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह एक बड़ा मौका है। मैं स्वयं को बहुत खुशनसीब मानता हूं इस मौके के लिए। सब काफी सही जा रहा है। माहौल बहुत सकारात्मक है, एक एनर्जी है। हम सब काफी खुश हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय देते हुए अरुण गोविल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हमें किसी को श्रेय देना चाहिए तो वह एक ही इंसान हैं प्रधानमंत्री मोदी जी। उनके कारण सकारात्मकता फैली हुई है।


उनकी सकारात्मक ऊर्जा के कारण सब काम हो पा रहे हैं। इस काम में कई लोगों की मेहनत भी है। यह जो हो रहा है वो लाइफटाइम इवेंट है।’ राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित लगभग 6 हजार लोगों के सम्मिलित होने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त, बॉलीवुड, खेल, बिजनेस जगत आदि के लोगों को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...