नई दिल्ली। भाजपा के दो दिग्गज सांसदों के बीच आपसी जंग छिड़ गई है। एक तरफ है बिहार के तेज तर्रार नेता और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी तो दूसरी तरफ है उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के सांसद संजीव बलियान। दोनों सांसद अब खुल कर आमने—सामने आ चुके है और खुल कर एक दूसरे का विरोध कर रहे है।
नई दिल्ली। भाजपा के दो दिग्गज सांसदों के बीच आपसी जंग छिड़ गई है। एक तरफ है बिहार के तेज तर्रार नेता और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी तो दूसरी तरफ है उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के सांसद संजीव बलियान। दोनों सांसद अब खुल कर आमने—सामने आ चुके है और खुल कर एक दूसरे का विरोध कर रहे है। दोनों के बीच चुनाव 12 अगस्त को है। अब देखना यह है कि मैदान कौन जितता है, यूपी या बिहार।
हम बात कर रहे है 12 अगस्त को होने वाले कॉन्स्टिटयूशन क्लब चुनाव की। इस बार क्लब के चुनाव में 11 कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव होना है और इस चुनाव में सांसद राजीव प्रताप रूडी सांसद संजीव बिलयान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। यह चुनाव दोनों के लिए जितना बहुत अहम है, क्योकि इस चुनाव में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट करते है। इसके साथ ही सभी दलों के सांसद भी इस चुनाव में हिस्सा लेते है। यह चुनाव भले ही संसद भवन के बाहर हो लेकिन इस चुनाव को जीतना सभी चाहते है। इस चुनाव को जितने के बाद सांसद का एक अलग ही रसूख बन जाता है। हांलाकि कुछ पदों पर पहले ही निर्विरोध कुछ सांसद चुनाव जीत चुके हैं
इसलिए खास है यह चुनाव
कॉन्स्टिटयूशन क्लब चुनाव की खास बात यह है कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ग्रहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित नेता प्रतिपक्ष से लेकर सभी पार्टी के सांसद चुनाव में वोटिंग करते है। कार्यकारणी सदस्यों के लिए भाजपा सहित कांग्रेस, एनसीपी और एसपी के भी सांसद चुनाव लड़ रहे है। 11 सदस्यों के चुनाव के लिए अभी तक 14 नामांकन आए है।
गौरवशाली है क्लब का इतिहास
कॉन्स्टिटयूशन क्लब का चुनाव बहुत ही गौरवशील है। बल्कि संसद से इतर संवाद, मेल—मुलाकात और लोकतांत्रिक सहभागिता का मंच बन चुका है। पहले जहां यह एक जर्जर भवन था, लेकिन अब यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक प्रतिष्ठित संस्था में तब्दिल हो चुका है। यह भवन दिल्ली में स्थित है। इस क्लब में सांसद, पूर्व सांसद, पत्रकार, राजनेता और राजनितिक दल के पदाधिकारी आते है और खुल कर संवाद करते है। इस क्लब में मॉडल रेस्टोरेंट, स्पा, स्विमिंगपुल, बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट कोट और बहुउइद्देशीय हाल भी उपल्बध है। इस क्लब में सांसद के परिवार के अलावा पत्रकारों और सभी दलों के नेताओं के परिवार आते है। इस क्लब की स्थापना सन 1947 में हुई थी