HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UK Kirtan recognition : ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन ‘सिख पवित्र संगीत’ के रूप में मिली मान्यता, एमटीबी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।

UK Kirtan recognition : ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन ‘सिख पवित्र संगीत’ के रूप में मिली मान्यता, एमटीबी पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।

ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन को संगीत शिक्षा की ग्रेड प्रणाली में शामिल किया गया है यानी छात्र शुक्रवार से ‘सिख पवित्र संगीत’ से जुड़े पाठ्यक्रम का औपचारिक रूप से अध्ययन कर सकेंगे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

UK Kirtan recognition : ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन को संगीत शिक्षा की ग्रेड प्रणाली में शामिल किया गया है यानी छात्र शुक्रवार से ‘सिख पवित्र संगीत’ (‘Sikh sacred music’) से जुड़े पाठ्यक्रम का औपचारिक रूप से अध्ययन कर सकेंगे। बर्मिंघम में संगीतकार और शिक्षाविद हरजिंदर लाली (Musician and educator Harjinder Lali) ने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत(Western classical music) के समान कीर्तन को भी उचित स्थान दिलाने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए वर्षों समर्पित किए हैं कि यह पारंपरिक संगीत विधा (traditional music genre) भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रहें। ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ (‘Guru Granth Sahib’) में मौजूद ‘शबदों’ का गायन कीर्तन कहा जाता है और सिख धर्म में यह भक्ति भाव प्रकट करने का तरीका है। लंदन स्थित संगीत शिक्षक बोर्ड (एमटीबी) (Music Teachers Board based in London) वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त आठ-ग्रेड संगीत परीक्षाओं के तहत ‘सिख पवित्र संगीत’ पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

ब्रिटेन में गुरमत संगीत अकादमी के शिक्षक डॉ. लाली ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी विरासत को संरक्षित रखें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाठ्यक्रम को स्वीकृत और शुरू कराने में 10 साल की कड़ी मेहनत लगी है।… मुझे गर्व है कि अब यह मेहनत रंग लाई है।’’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...