HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा में मिली कोठी पर चल सकता है बाबा का बुलडोजर

Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा में मिली कोठी पर चल सकता है बाबा का बुलडोजर

यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में उमेश पाल हत्‍याकांड (Umesh Pal Murder Case) की जांच में पता चला है कि मुख्‍य आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक कोठी भी है। मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद का सेक्‍टर-36 में मन्नत नाम से एक आलीशान मकान है। बताया जा रहा है कि इसी मकान में रहकर अतीक के बेटे ने पढ़ाई की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ग्रेटर नोएडा। यूपी (UP) के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में उमेश पाल हत्‍याकांड (Umesh Pal Murder Case) की जांच में पता चला है कि मुख्‍य आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक कोठी भी है। मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद का सेक्‍टर-36 में मन्नत नाम से एक आलीशान मकान है। बताया जा रहा है कि इसी मकान में रहकर अतीक के बेटे ने पढ़ाई की थी। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Industrial Development Authority) ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। इसके बाद जांच एजेंसियों की निगाह अतीक के ग्रेटर नोएडा लिंक (Greater Noida Link) पर टिक गई है। माना जा रहा है कि इस कोठी पर भी बुलडोजर चलाया जा सकता है।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने शूटरों से बोला था,'इस बार नहीं मार पाए तो मुंह मत दिखाना'

सेक्टर 36 की ए ब्लॉक में स्थित मकान नंबर 107 में एक राजमिस्त्री अपने परिवार के साथ पिछले 6 साल से रह रहा है। पुलिस की पूछताछ के दौरान राज मिस्त्री ने बताया कि 6 साल पहले एक व्यक्ति ने उसके घर के रखरखाव के लिए रखा था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं आया। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मकान कब अलॉट किया गया था और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता था, इसका पता लगाया जा रहा है।

1994 में अलॉट हुई थी कोठी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) से मिली जानकारी के अनुसार 90 वर्ग मीटर का प्लॉट अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  को 9 मार्च 1994 में अलॉट किया गया था, जिसकी अलॉटमेंट आईडी C-13018 है। जानकारी के बाद एलआइयू (LIU)और पुलिस टीम अतीक के इस मकान पर पहुंची। वहां राजमिस्त्री पप्पू मिला। वह पिछले छह साल से परिवार के साथ रह रहा था। चार नाबालिग भी इसी घर में रहते हुए मिले। पप्पू ने पुलिस को बताया कि छह साल पहले उसको एक व्यक्ति ने घर का रखरखाव करने के लिए रखा था। उसके बाद से वह वापस नहीं आया। वह इस मकान का किराया नहीं देता है सिर्फ बिजली का बिल जमा करता है।

अतीक के बेटे ने यहीं रहकर की पढ़ाई
सारे मामले की जांच पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है। जानकार बताते है कि अतीक के बेटे ने यहां रह कर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक नामी कॉलेज से पढ़ाई की थी। अतीक अहमद कभी-कभी यहां पर आता था और इसी मकान पर अतीक को रंगदारी और वसूली की रकम अदा की जाती थी। वर्तमान में इस मकान में अलग से चैनल का गेट लगा है। उसी से यह लोग मकान के अंदर आते-जाते हैं। बाहर से देखने से ऐसा लगता है। जैसे कोई अंदर नहीं रहता है। मेन गेट पर बाहर से ताला भी लटका रहता है।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case : बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान पुलिस ने मुनादी कराकर की कुर्की

बीते हफ्ते हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि उमेश पाल (Umesh Pal) की बीते सप्‍ताह प्रयागराज के धूमनगंज में योजनाबद्ध तरीके से अंधाधुंध गोलियां बरसाकर और बम फोड़कर हत्‍या कर दी गई थी। उमेश पाल (Umesh Pal)  साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्‍या (Murder of BSP MLA Raju Pal) का अहम गवाह था। इस सनसनीखेज वारदात में उमेश पाल (Umesh Pal)  का सुरक्षाकर्मी भी मारा गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...