पीएटीएस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में यूपीएटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दोषीपुरा का रहने वाला है और वह राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत के खिलाफ काम कर रहा था।
वाराणसी। यूपीएटीएस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में यूपीएटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दोषीपुरा का रहने वाला है और वह राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत के खिलाफ काम कर रहा था।
यूपी एटीएस ने गुरुवार को जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा निवासी मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन और सिम बरामद किया गया है। आरोपी व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित राष्ट्र विरोधी संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को क्षति पहुंचाने की नीयत से काम कर रहा था। यह भी सूचना मिली थी कि तुफैल भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर साझा कर रहा है। एटीएस को जानकारी मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ पड़ताल शुरू हुई।
पड़ताल में सामने आया कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में है। तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर करने के साथ गजवा-ए-हिंद अभियान, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने संबंधी संदेश साझा करता था। यही नहीं आरोपी ने विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो और उनसे जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर की थी। आरोपी तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित इन ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य लोगों तक भेजता था। वहीं, अब आरोपी से जुड़े लोगों की तलाश शुरू हो गयी है।