1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Result 2025: डिजिलॉकर या SMS से ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट

UP Board Result 2025: डिजिलॉकर या SMS से ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट

UP Board 10th and 12th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी। यूपीएमएसपी परीक्षा परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी करने वाला है। इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच सम्पन्न हुई थीं। अब करीब 27 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Board 10th and 12th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी। यूपीएमएसपी परीक्षा परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी करने वाला है। इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच सम्पन्न हुई थीं। अब करीब 27 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा।

पढ़ें :- अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही चीन की महिला गिरफ्तार,विदेशी अधिनियम में भेजी गई जेल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिया जाएगा। छात्र परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in और डिजिलॉकर की वेबसाइट www.result.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत 5525342 परीक्षार्थियों में से 323166 (5.84 फीसदी) गैरहाजिर थे। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आप नीचे बताए तरीकों से देख पाएंगे।

डिजीलॉकर से कैसे देखें यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम

1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र से डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाएं।

2- इसके बाद Board Results सेक्शन में जाएं।

पढ़ें :- CM नीतीश कुमार का नया VIDEO वायरल, दूर से सेल्फी ले रही महिला से कहा- 'अरे इधरो आवो ना' जाने फिर क्या हुआ...

3- अब छात्र अपनी कक्षा के अनुसार, UP Board Class 10 या Class 12th के सेक्शन को चुने।

4- फिर छात्रा अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कक्षा के मुताबिक जानकारी भर दें।

5- ‘मैंने नियम और शर्तें पढ़ ली हैं और उनसे सहमत हूं’ वाले चेक बॉक्स में क्लिक करके सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।

6- छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

7- छात्र अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए (Access DigiLocker Now) बटन पर क्लिक करें।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा में बड़े फेरबदल की तैयारी, मकर संक्रांति के बाद होगी सर्जरी

SMS से कैसे देखें यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम

1- फोन पर SMS के जरिए भी बोर्ड परिणाम देखने के लिए सबसे पहले फोन का एमएसएल बॉक्स खोलें।

2- मैसेज बॉक्स में 10वीं के छात्र टाइप करें- UPMSP10 Roll Number XXXXXX (यानी यूपी बोर्ड 10वीं का रोल नंबर) लिखें, फिर इस मैसेज को 56263 नंबर पर पर भेज दें।

3- या फिर 12वीं के छात्र मैसेज बॉक्स में टाइप करें- UPMSP12 Roll Number XXXXXX (यानी यूपी बोर्ड 12वीं का रोल नंबर) लिखें, फिर इस मैसेज को 56263 नंबर पर पर भेज दें।

4- थोड़ी देर बाद उसी नंबर पर वापस मैसेज आएगा, जिसमें आपका परिणाम होगा।

पढ़ें :- अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश नाकाम, कश्मीरी शख्स गिरफ्तार, रोकने पर समुदाय विशेष के लगाए नारे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...