यूपी विधानसभा बजट सत्र (UP Assembly Budget Session) के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता नैतिकता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे है। सपा MLC आशुतोष सिन्हा (SP MLC Ashutosh Sinha) साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे। महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे, सरकार का घेराव करेंगे, हर सवाल करेंगे।
लखनऊ। यूपी विधानसभा बजट सत्र (UP Assembly Budget Session) के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता नैतिकता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे है। सपा MLC आशुतोष सिन्हा (SP MLC Ashutosh Sinha) साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे। महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे, सरकार का घेराव करेंगे, हर सवाल करेंगे।
इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीर में बांधकर लोगों के सामने आए। अतुल प्रधान का कहना है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का अपमान हुआ है। उसी को दिखाने के लिए मैंने यह जंजीर पहन रखी है, जिसके भार को सहना मुश्किल हो रहा है। आखिर उन भारतीयों ने इस जंजीर को कैसे पहना होगा?
हमारी संस्कृति नर ही नायारण है को मानने वाली हैं और हमारे देश के नागरिक के साथ अमेरिका का व्यवहार दास प्रथा की तरह हैं, यह अमानवीय है और हम इसको सहन नहीं करेंगे!
हमारी सरकार से माँग हैं की देश उन नागरिको को जिनका अपमान अमेरिका ने किया है सारी संपत्ति वापस दिलाये!
आज इस झूठी… pic.twitter.com/VgHA9wNxtG— Atul Pradhan (@atulpradhansp) February 18, 2025
पढ़ें :- मनजीत सिंह ने ट्रांस शारदा क्षेत्र का किया दौरा, कहा-पहले करना पड़ता था धरना प्रदर्शन, अब 15 दिन में मिल रहा किसानों को गन्ने का पैसा
वहीं, बजट सत्र को लेकर सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि हम राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध करेंगे क्योंकि वह सरकार की झूठी तारीफ करेंगी। यह सरकार पहले परीक्षा के पेपर लीक करती थी और अब राज्यपाल का भाषण भी लीक हो गया है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
जबकि, सपा नेता आर. के. वर्मा ने यूपी विधानसभा बजट सत्र 2025-26 पर कहा,कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल महोदया के द्वारा सरकार की नीतियों का वाचन किया जाता है। स्वाभाविक रूप से विपक्ष, सरकार की गलत नीतियों का सदा से विरोध करता आया है और उसी कड़ी में समाजवादी पार्टी आज राज्यपाल महोदया के अभिभाषण का विरोध करेगी। साथ ही महाकुंभ में जो भगदड़ और कुप्रबंधन हुआ उसे लेकर समाजवादी पार्टी की मांग है कि मौतों का सही आंकड़ा जारी किया जाए। उनके घरों तक मुआवजा पहुंचाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाए।
लखनऊ पुलिस का बयान
ADCP मनीषा सिंह ने कहा,कि विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसके मद्देनजर हम लोगों द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। विधानसभा के चारों ओर के क्षेत्र को 6 भागों में विभाजित किया गया है। विधानसभा के आस-पास CCTV कैमरे लगे हुए हैं जिनके द्वारा हम निगरानी कर रहे हैं।