डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) ने सोमवार देर रात पांच आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी को पीएसी मुख्यालय में आईजी (प्रोविजनिंग) बनाया गया है।
लखनऊ । डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) ने सोमवार देर रात पांच आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी को पीएसी मुख्यालय में आईजी (प्रोविजनिंग) बनाया गया है। अभिसूचना मुख्यालय (Notification Headquarters) में आईजी चंद्रप्रकाश द्वितीय को प्रशिक्षण मुख्यालय (Training Headquarters) भेजा गया है।
पीएसी सेक्टर वाराणसी के डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा (PAC Sector Varanasi DIG Vipin Kumar Mishra)को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बनाया गया है। पीएसी मुख्यालय (PAC Headquarters) में डीआईजी सुरेश्वर (DIG Sureshwar ) को अभिसूचना मुख्यालय (Notification Headquarters) भेजा गया है। कानपुर की 37वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक कमलेश कुमार दीक्षित (Commander Kamlesh Kumar Dixit of 37th Corps PAC of Kanpur) को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।