1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: आज कन्नौज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP News: आज कन्नौज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को कन्नौज दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी दोपहर करीब 12.25 बजे केके इंटर कालेज खेल मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे। फिर इसके बाद स्व बनवारी लाल दोहरे के आवास पर पहुंचकर परिवार के लोगो से मुलाकात करेंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को कन्नौज दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी दोपहर करीब 12.25 बजे कन्नौज स्थित केके इंटर कालेज खेल मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे। फिर इसके बाद स्व बनवारी लाल दोहरे के आवास पर पहुंचकर परिवार के लोगो से मुलाकात करेंगे।

पढ़ें :- सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद

सीएम योगी  सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्व. ओमप्रकाश पाठक की पांचवीं पुण्यतिथि पर होने वाले कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां एक घंटा 15 मिनट तक रहेंगे।

सीएम योगी के आगमन पर उनके हाथों से जिले की कई परियोजनाओं को कन्नौज की जनता को सौंप सकते है। साथ ही सीएम योगी यहां 287 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ ही 64 करोड़ रुपये की लागत से 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12.40 पर पुन: के के इंटर कालेज मैदान आएंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई योजनाओं और शिलान्यास और लोकापर्ण कर सकते है। वहीं करीब दोपहर के 1.40 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्नौज से प्रस्थान करेंगे।

 

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...