HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : अमेठी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग से 10 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

UP News : अमेठी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग से 10 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

यूपी (UP) के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना इलाके में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (Electronic Showroom) में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस सूचना दी गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अमेठी। यूपी (UP) के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना इलाके में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (Electronic Showroom) में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस सूचना दी गई।

पढ़ें :- सपा दलित वोटों के स्वार्थ की खातिर जा सकती है किसी भी हद तक, अपने नेताओं को आगे करके करवा रही है विवादित बयानबाजी : मायावती

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकानदार का करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

मुसाफिरखाना कोतवाली इलाके के कस्बा इसौली रोड पर मोहम्मद इरफान का इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (Electronic Showroom) है। जिसमें वो पंखे, केबल और इलेक्ट्रिक सामानों का व्यवसाय करते हैं। देर शाम इरफान दुकान बंद कर घर चले गए।

देर रात करीब 12 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं और आग की लपटों को निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने इरफान को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही इरफान मौके पर पहुंचे और किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से शटर को उठाया और देखा तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

पढ़ें :- सपा, बसपा और कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और ग़रीबों का शोषण करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी : केशव मौर्य

आग से दुकानदार का करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...