बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के गुर्गे शाहजमां (Shahjaman) पर जनपद पुलिस की कार्रवाई जारी है। सोमवार को बाराबंकी जिला (Barabanki District) में शाहजमा की एक करोड़ कीमत की जमीन को जनपद पुलिस ने बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) की मदद से कुर्क कर लिया।
बाराबंकी। बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के गुर्गे शाहजमां (Shahjaman) पर जनपद पुलिस की कार्रवाई जारी है। सोमवार को बाराबंकी जिला (Barabanki District) में शाहजमा की एक करोड़ कीमत की जमीन को जनपद पुलिस ने बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) की मदद से कुर्क कर लिया। इसके पूर्व लखनऊ में स्थित लगभग तीन करोड़ कीमत की भूमि कुर्क की गई थी।
यह है पूरा मामला
माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) प्रदेश स्तर पर चिन्हित आईएस-191 गैंग का लीडर है। इस गैंग के सदस्य व मुख्तार के गुर्गे के रूप में बरदह थाना क्षेत्र (Bardah Police Station Area) के मोहमदपुर फेटी गांव (Mohammadpur Pheti Village) निवासी शाहजमां उर्फ नैय्यर चिन्हित है। वर्तमान में शाहजमां जेल में सलाखों के पीछे है। जनपद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी अपराध से अर्जित कमाई से बाराबंकी जिले (Barabanki District) में स्थित जमीन को कुर्क किया।
शाहजमां ने बाराबंकी जिले (Barabanki District) में कुल तीन भूखंड लगभग आधा हेक्टेयर क्रय किया था। पुलिस ने इसे कुर्क करने की संस्तुति के साथ जिलाधिकारी को पत्र दिया था। जिलाधिकारी की संस्तुति पर उक्त भूमि को थाना मेहनाजपुर पुलिस ने बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) की मदद से कुर्क कर लिया।
एसपी अनुराग आर्य (SP Anurag Arya) ने बताया कि कुर्क की गई जमीन का सर्किल रेट 28 लाख रुपये है और उसकी बाजार की कीमत एक करोड़ है। इसके पूर्व भी पुलिस ने लखनऊ में स्थित शाहजमां व उसके भाई की लगभग तीन करोड़ कीमत की भूमि कुर्क किया था।